Begin typing your search above and press return to search.

Elvish Yadav Net Worth: लग्जरी कारों का कलेक्शन, करोड़ों का आलीशान मकान, जानें कितनी सपंत्ति के मालिक हैं एल्विश यादव

Elvish Yadav Net Worth: यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में हैं। सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था।

Elvish Yadav Net Worth: लग्जरी कारों का कलेक्शन, करोड़ों का आलीशान मकान, जानें कितनी सपंत्ति के मालिक हैं एल्विश यादव
X
By Ragib Asim

Elvish Yadav Net Worth: यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में हैं। सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है, जहां उन्होंने कबूल कर लिया है कि वह रेव पार्टियों के लिए सांपों का जहर मंगवाते थे। एल्विश का नाम अमीर यूट्यूबर्स में शामिल है। आइए हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताते हैं।

कितने पढ़े-लिखे हैं एल्विश?

एल्विश का जन्म 14 सितंबर, 1997 को गुरुग्राम, हरियाणा में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा एमिटी विश्वविद्यालय से हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से BCom में डिग्री प्राप्त की है। एल्विश ने 2016 में यूट्यूब वीडियो बनाया शुरू दिया था।

एल्विश की संपत्ति

एल्विश बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। एल्विश के 2 यूट्यूब चैनल हैं, जिसमें 'एल्विश यादव व्लॉग्स' और 'एल्विश यादव' शामिल हैं। एक चैनेल में वह रोस्ट-वीडियो बनाते हैं, जबकि दूसरे चैनेल में एल्विश प्रशंसकों को अपनी जिंदगी से रूबरू करवाते हैं। 26 वर्षीय यूट्यूबर 'एल्विश यादव फाउंडेशन' भी चलाते हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, वह 'सिस्टम क्लोदिंग' के संस्थापक भी हैं।

एल्विश के पास हैं ये गाड़ियां

गुरुग्राम में एल्विश का एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जाती है। 'बिग बॉस OTT 2' का खिताब जीतने के बाद उन्होंने दुबई में एक घर खरीदा था, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश प्रति माह 12-14 लाख कमाते हैं। एल्विश को मंहगी गाड़ियों का भी खूब शौक हैं। उनके पास हुंडई वरना (15.36 लाख रुपये), टोयोटा फॉर्च्यूनर (52.68 लाख रुपये) और पोर्श 718 बॉक्सस्टर (1.3 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story