Elon Musk’s Tesla to India: Elon Musk की भारत में एंट्री! Tesla का बड़ा प्लान जारी, EV मार्केट में मचेगा धमाल!
Elon Musk’s Tesla to India: Elon Musk की Tesla भारत में एंट्री करने को तैयार! अप्रैल 2025 से रिटेल कारोबार शुरू होगा, 25,000 डॉलर से कम कीमत वाली EV भी लॉन्च होगी। जानिए पूरा प्लान!

Elon Musk's Big Plan: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क की भारत के लिए बड़ी योजना है। मस्क की योजना इस साल अप्रैल तक भारत में खुदरा कारोबार शुरू करने की है। इसके अलावा 25 हजार डॉलर से कम यानी करीब 21 लाख रुपये के इलेक्ट्रिक वेईकल (EV) लॉन्च करने और इसे बर्लिन से आयात कर भारत में बेचने की भी योजना है। सीएनबीसी-टीवी18 को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। कंपनी ने रिटेल ऑपरेशंस के लिए भारत में जगहों की पहचान भी कर ली है। फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी टेस्ला की नजर भारत सरकार पर है कि वह ड्यूटी को लेकर क्या फैसले लेते हैं।
क्या है Elon Musk की Tesla का क्या है प्लान?
टेस्ला की योजना जर्मनी के बर्लिन में स्थित प्लांट से ईवी का आयात कर भारत लाने की है। इसके अलावा भारत में अप्रैल से रिटेल ऑपरेशंस भी शुरू करना है जिसके लिए मुंबई में बीकेसी और दिल्ली में ऐरोसिटी को चुन लिया गया है। मस्क का प्लान 25 हजार डॉलर से कम की ईवी भी लॉन्च करने की है जिसे बर्लिन से आयात कर भारत में बेचा जाएगा। टेस्ला ने अभी भारत में मैन्युफैक्चरिंग को लेकर कहा तो नहीं है लेकिन यह जरूर कहा कि भारत से पार्ट्स की खरीदारी बढ़ाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इस साल कंपनी 100 करोड़ डॉलर से अधिक के पार्ट्स भारत में जुटा सकती है।
सरकार से क्या है उम्मीद?
टेस्ला को उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के चलते भारत सरकार ईवी के आयात पर ड्यूटी को 70 फीसदी से कम कर सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जैसे को तैसा टैरिफ लगाने की धमकी दी है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कॉमर्स मिनिस्ट्री ने अमेरिका और भारत के बीच के द्विपक्षीय कारोबारी संबंधों को लेकर कई मंत्रालयों के मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इसमें ऑटो सेक्टर पर टैरिफ को लेकर चर्चा होगी।
