Education Budget 2025: नौकरियों की बहार, IIT और मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी हजारों सीटें... बजट में शिक्षा और रोजगार के लिए हुए कई बड़े ऐलान
Education Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में एजुकेशन को लेकर अलग अलग घोषणाएं की हैं. शिक्षा बजट(Education Budget 2025) में आईआईटी, आईआईएम और मेडिकल कॉलेजों के लिए कई बड़ी घोषणाएं हैं.

Education Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट पेश कर दिया है. मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में एजुकेशन को लेकर अलग अलग घोषणाएं की हैं. शिक्षा बजट(Education Budget 2025) में आईआईटी, आईआईएम और मेडिकल कॉलेजों के लिए कई बड़ी घोषणाएं हैं.
वहीँ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एजुकेशन में शामिल करने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (AI Center of Excellence) स्थापित की भी स्थापना की जायेगी. आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाई जाएंगी. सभी सरकारी सेकेंड्री स्कूल में इंटरनेट ब्रॉडबैंड होगा. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के लिए काम कर रहे गिग वर्कर्स के लिए आईडी कार्ड बनेगा. पीएम रिसर्च फेलोशिप स्कीम के तहत अगले 5 सालों में 10 हजार फेलोशप दी जाएगी. इसके अलावा बजट 2025 में स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत कुछ खास है. इससे शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काफी बदलाव को देखने को मिल सकता है. तो आइये जानते हैं कि बजट 2025 में शिक्षा सेक्टर के क्या- क्या बड़ी घोषणाएं की गयी है.
आईआईटी में बढ़ाई जाएगी सीटें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि 2014 से शुरू हुए 5 नए आईआईटी में 6500 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी. आईआईटी पटना को एक्सपैंड किया जाएगा. आईआईटी पटना में हॉस्टल क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा.
स्कूलों में मिलेगी ब्रॉडबैंड की सुविधा
आगामी पांच वर्षों में सभी सरकारी स्कूलों में जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी.
भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना की शुरुआत
निर्मला सीतारमण ने भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना(Bharatiya Bhasha Pustak Scheme) की घोषणा की है. भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना का उद्देश्य स्कूल तथा उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं की डिजीटल पुस्तकों को उपलब्ध कराना है.
गिग वर्कर्स के लिए बनेगा आईडी कार्ड
बजट में गिग वर्कर्स के लिए भी घोषणा की गयी है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे गिग वर्कर्स के लिए पहचान पत्र बनेगा. इसके लिए ई –श्रम पोर्टल पर जल्द र रजिस्ट्रेशन शुरू किया जायेगा. इन्हें पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं दी जाएंगी. इससे लगभग 1 करोड़ गिगवर्कर्स को लाभ मिलेगा.
पीएम रिसर्च फेलोशिप
प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप स्कीम(Prime Minister's Research Fellowship Scheme) के तहत अगले 5 सालों में 10 हजार फेलोशप दी जाएगी. आईआईटी और आईआईएससी में तकनीक और रिसर्च के क्षेत्र में काम करने वाले छात्रों को इसका फायदा मिलेगा.
5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना
मेक फॉर इंडिया, मेक फ़ॉर द वर्ल्ड” विनिर्माण के लिए आवश्यक, युवाओं को कौशल से लैस करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञ और साझेदारी के साथ 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी. इससे ग्लोबल एक्सपर्टीज में मदद मिलेगी.
स्टार्टअप्स के लिए 10,000 करोड़ फंड
बजट में स्टार्टअप्स पर भी फोकस किया गया है. स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के ‘स्टार्टअप फंड ऑफ फंड्स’ की स्थापना करेगी. इसे युवाओं को फायदा होगा. इसके साथ ही सरकार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का लोन देगी.
मेडिकल कॉलेजों को मिली सौगात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मेडिकल एजुकेशन के लिए भी घोषणा की है. आगामी साल मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी. अगले पांच साल में कुल मिलाकर 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी.
टूरिज्म सेक्टर में नौकरियां
बजट में टूरिज्म सेक्टर में फोकस किया गया है. टूरिज्म सेक्टर में नौकरियां आएंगी. इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के जरिए टूरिज्म जॉब्स के लिए युवाओं को कौशल प्रदान किया जायेगा. टॉप 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में निवेश के साथ विकास किया जाएगा.
बिहार में नए शिक्षण संस्थान की घोषणा
बिहार में नए शिक्षण संस्थान की घोषणा की है. बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की शुरुआत की जाएगी. इन संस्थानो से आंत्रप्रेन्योरशिप के लिए स्किलिंग और युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी.