Begin typing your search above and press return to search.

ED का अनिल अंबानी पर फिर शिकंजा: SBI लोन फ्रॉड केस में 14 नवंबर को पूछताछ, 7,500 करोड़ की संपत्ति पहले ही कुर्क

BI लोन धोखाधड़ी केस में ईडी ने अनिल अंबानी को 14 नवंबर को बुलाया। 7,500 करोड़ की संपत्तियां कुर्क। अब SFIO भी जांच करेगा।

ED का अनिल अंबानी पर फिर शिकंजा: SBI लोन फ्रॉड केस में 14 नवंबर को पूछताछ, 7,500 करोड़ की संपत्ति पहले ही कुर्क
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के लोन फ्रॉड मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। उन्हें 14 नवंबर को ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। यह मामला कथित मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक लोन के दुरुपयोग से जुड़ा है।

7,500 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ईडी ने हाल ही में अनिल अंबानी के समूह से जुड़ी 7,500 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थीं। इनमें मुंबई के पाली हिल स्थित बंगला, समूह की कई आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियां, और रिलायंस कम्युनिकेशंस से जुड़ी परिसंपत्तियां शामिल हैं।

हालांकि, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि ईडी की कार्रवाई से कंपनी के संचालन, प्रदर्शन या भविष्य की संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सभी कारोबार सामान्य रूप से चल रहे हैं।

कहां से शुरू हुआ मामला?

ईडी की जांच यस बैंक लोन मामले (2017-2019) से जुड़ी है। आरोप है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस और उससे संबंधित कंपनियों ने यस बैंक से लिए गए ऋण का दुरुपयोग किया और फंड्स को दूसरी शेल कंपनियों में ट्रांसफर किया गया। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कार्रवाई करते हुए 31 अक्टूबर को 42 संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था।

अब SFIO भी करेगा जांच

ईडी की कार्रवाई के बाद अब कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने भी कदम उठाया है। मंत्रालय की विशेष एजेंसी सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) को आदेश दिया गया है कि वह रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस और CLE प्राइवेट लिमिटेड की जांच करे। यह जांच बैंकों और ऑडिटरों की शिकायतों के बाद शुरू हुई है।

SFIO अब इन बिंदुओं पर फोकस करेगा:

कॉरपोरेट गवर्नेंस में खामियां
शेल कंपनियों के जरिए धन का हेरफेर
ऑडिटर और बैंकों की संभावित लापरवाही

पहले भी हो चुकी है पूछताछ

इससे पहले अगस्त 2024 में भी ईडी ने अनिल अंबानी से इसी मामले में पूछताछ की थी। अनिल अंबानी समूह पर पहले से ही कई जांच एजेंसियां नजर रखे हुए हैं, जिनमें CBI, ED और SFIO शामिल हैं।


Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story