Begin typing your search above and press return to search.

ED ने कांग्रेस नेता व DCC बैंक चेयरमैन के आवास और ऑफिस में मारा छापा

ED Raid Karnataka: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवमोग्गा डीसीसी बैंक के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता आरएम मंजूनाथ गौड़ा के आवास और फार्म हाउस पर छापेमारी की...

ED ने कांग्रेस नेता व DCC बैंक चेयरमैन के आवास और ऑफिस में मारा छापा
X

RM Gowda 

By Manish Dubey

ED Raid Karnataka: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवमोग्गा डीसीसी बैंक के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता आरएम मंजूनाथ गौड़ा के आवास और फार्म हाउस पर छापेमारी की।

सूत्रों ने बताया, ''2014 में सामने आए नकली सोना गिरवी रखने के मामले में शिवमोग्गा और तीर्थहल्ली में मंजूनाथ गौड़ा के आवासों पर छापेमारी की गई।''

तीर्थहल्ली में उनके दो घरों और शिवमोग्गा शहर के शरवती नगर में एक घर पर एक साथ छापेमारी की गई।

15 अधिकारियों की एक टीम छापेमारी कर रही है। सशस्त्र पुलिसकर्मी परिसर की सुरक्षा कर रहे हैं। नकली सोना गिरवी रखने का घोटाला 2012 और 2014 के बीच डीसीसी बैंक की शिवमोग्गा शहर इकाई में किया गया था।

अधिकारियों ने तत्कालीन अध्यक्ष गौड़ा, उपाध्यक्ष, शाखा प्रबंधक और महाप्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया था। डीसीसी बैंक प्रबंधन से 32 खातों, खाताधारकों का विवरण और केवाईसी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था।

Next Story