Begin typing your search above and press return to search.

Economic Survey 2026 : बजट से पहले आज आएगा देश की इकोनॉमी का रिपोर्ट कार्ड, जानिए आपके लिए क्या है खास

Economic Survey 2026 : बजट पेश होने से पहले आज संसद में देश की अर्थव्यवस्था का पूरा लेखा जोखा इकोनॉमिक सर्वे 2026 पेश किया जायेगा आर्थिक सलाहकार वी. अनंथा नागेश्वरन आज सुबह रिपोर्ट कार्ड संसद के सामने रखेंगे, इस रिपोर्ट में पिछले साल का पूरा फायदा नुकसान का लेखा जोखा होगा जिससे ये पता चलेगा की देश की आर्थिक स्थति किस दिशा में जा रही है

Economic Survey 2026 : बजट से पहले आज आएगा देश की इकोनॉमी का रिपोर्ट कार्ड, जानिए आपके लिए क्या है खास
X

Economic Survey 2026 : बजट से पहले आज आएगा देश की इकोनॉमी का रिपोर्ट कार्ड, जानिए आपके लिए क्या है खास

By Uma Verma

Economic Survey 2026 : बजट पेश होने से पहले आज का दिन देश की जनता के लिए बेहद खास है, बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगो का पूरा ध्यान आज संसद पर टिकी होगी , सरकार आज 29 जनवरी दिन गुरुवार को इकोनॉमिक सर्वे 2026 पेश करने जा रहे है यह फाइल असल में देश की आर्थिक स्थति का वो रिपोर्ट है जो यह बतायेगा की पिछले एक साल में हमने क्या हाशिल किया और क्या रह गया साथ ही इस रिपोट कार्ड से यह भी तय होगा की आगे महंगाई रोजगार और बिजनेस में क्या कुछ बदलेगा

संसद में पेश होगा अर्थव्यवस्था का आय-व्यय

बजट २०२६ का संसद में आगाज हो चूका है, और आज की होने वाली करवाई बेहद अहम् है, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंथा नागेश्वरन आज सुबह आर्थिक सर्वेक्षण 2026 को संसद के सामने रखेंगे, इसे लोक सभा और राज्य सभा दोनों के सामने पेश किया जायेगा, आज पेश होने वाला रिपोर्ट इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है, क्योकि जब 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के सामने आम बजट पेश करेंगी वह इसी रिपोर्ट के आधार पर तय होगा

आर्थिक समीक्षा देश की कमाई और खर्च का पूरा सालभर का पूरा ब्यौरा होता है, ये रिपोर्ट बताएगी की पिछले साल जो जो चीजे सरकार ने तय की थी उनमे से कितने में सफल हो पाये, इसमें विकास की गति, महंगाई उतार चढ़ाव और विदेशी प्रॉफिट समेत जरुरी जानकारी होती है एक आम आदमी की आँखों से देखे तो इसमें इसमें खेती, उद्योग धंधे, बिजनेस, नौकरियां आदि की वर्तमान स्थति पर डिटेल में चर्चा की जाती है यह रिपोर्ट यह भी बतायेगा की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए किन किन चीजो में सुधार की जरूरत है, इसे दो तरीके से पेश किया जाता है एक में अर्थव्यवस्था की पूरी जानकारी होती है और वही दुसरे भाग में विकास के खास मुद्दों पर ध्यान दिया जाता है

बात इतिहास की करें तो सबसे पहला इकोनॉमिक सर्वे साल 1950-51 में बजट के साथ ही पेश किया गया था, लेकिन, साल 1964 के बाद इसे बजट से अलग कर दिया, ताकि बजट से पहले ही सरकार को और लोगो को ये पता चल सके की देश की आर्थिक स्थति क्या है, ताकि जब बजट पेश हो उसे आसानी से समझा जा सके, अब तो डिजिटल जमाना हो गया है, बजट को समझना और ज्यादा आसान हो गया है, जैसे ही सर्वे संसद में पेश होगा, इसकी पूरी जानकारी डिटेल के साथ सरकारी वेबसाइट indiabudget.gov.in पर PDF फाइल बना कर अपलोड कर दिया जायेगा आप इसे फ्री में डाउनलोड करके जानकारी पढ़ सकते है, इसके आलावा संसद टीवी और दूरदर्शन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसकी हर पल की जानकारी लाइव भी देख सकते है

आपको बता दे की आज पेश होने वाला यह रिपोर्ट कार्ड 1 फरवरी को आने वाले आम बजट का आधार होगा, इसकी बताये गए आंकड़े और सुझाव आम बजट में दिखाई देंगे, किसान हो या कोई व्यापारी या नौकरीपेशा लोग सभी इस रिपोर्ट कार्ड के जरिये ये जानने का प्रयास करेंगे की आने वाले साल में उनके लिए क्या खास होगा, राहत मिलेगी या कोई नई चुनौती

Uma Verma

Uma Verma is a postgraduate media professional holding MA, PGDCA, and MSc IT degrees from PTRSU. She has gained newsroom experience with prominent media organizations including Dabang Duniya Press, Channel India, Jandhara, and Asian News. Currently she is working with NPG News as acontent writer.

Read MoreRead Less

Next Story