Begin typing your search above and press return to search.

Earthquake News: देश के कई राज्यों में भूकंप... दिल्ली - बिहार से लेकर ओडिशा तक हिली धरती, जानिए कहां-कैसे झटके?

Earthquake News: देश की राजधानी दिल्ली आज यानी सोमवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिल उठ. भूकंप से दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाके कांप उठे. दिल्ली के बाद बिहार और ओडिशा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

By Neha Yadav

Earthquake News: देश की राजधानी दिल्ली आज यानी सोमवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिल उठ. भूकंप से दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाके कांप उठे. दिल्ली के बाद बिहार और ओडिशा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

बिहार में भूकंप

जानकारी के मुताबिक़, सोमवार 17 फरवरी की सुबह करीब 8:02 बजे बिहार के सिवान जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि धरती हिलने लगी. भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. हालाँकि किसी तरह की क्षति होने या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फिर भी भूकंप के कारण लोगों में डर बना हुआ है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 बताई जा रही है. इसका केंद्र सीवान जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. यह 25.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था.

दिल्ली-एनसीआर में भी कांपी धरती

वहीँ, आज सुबह-सुबह ही देश की राजधानी दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कई सेकंड तक राजधानी की धरती डोलती रही. जैसे ही धरती डोली, लोग घरों के बाहर निकलने लगे. अधिकारियों ने पुष्टि की कि भूकंप सुबह 5:36 बजे आया, जिसका केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण इसका असर दिल्ली NCR में ज्यादा महसूस किया गया. झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.

इन राज्यों में भी महसुस हुए झटके

इधर, ओडिशा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ओडिशा में 4.2 तीव्रता का भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. सिक्किम में भी भूकंप आया. जहाँ केंद्र ताडोंग से लगभग 154 किलोमीटर दूर था. इसके अलावा हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील

एक साथ इतने इलाकों में भूकंप से लोगों में दहशत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से सावधानी बरतने और न घबराने की अपील की है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, "दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story