Begin typing your search above and press return to search.

Andaman-Nicoba Earthquake News: अंडमान-निकोबार में आया खौफनाक भूकंप का झटका, नींद में दहशत में भागे लोग, जानिए कहां था केंद्र

Andaman Nicobar Earthquake: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार तड़के ज़ोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रात 12:11 बजे 6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

Breaking News: अंडमान-निकोबार में आया खौफनाक भूकंप का झटका, नींद में दहशत में भागे लोग, जानिए कहां था केंद्र
X
By Ragib Asim

Andaman Nicobar Earthquake: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार तड़के ज़ोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रात 12:11 बजे 6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इस शक्तिशाली भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप इतना तेज़ था कि कई लोग गहरी नींद से जाग गए और घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप की पुष्टि जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने भी की है। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

हाल ही में आए हैं कई भूकंप

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को अंडमान सागर के मध्य में 4.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसकी गहराई भी 10 किलोमीटर ही थी। इसके झटके शाम 6:44 बजे महसूस किए गए थे।वहीं सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में 3.5 तीव्रता का हल्का भूकंप भी दर्ज किया गया। इससे पहले 21 जुलाई को ऊपरी सुबनसिरी ज़िले में भी 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

रूस में आया था 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप

20 जुलाई को रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका में 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिससे कुछ समय के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी। हालांकि बाद में यह चेतावनी वापस ले ली गई। GFZ और यूरोपीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) दोनों ने इस भूकंप की पुष्टि की थी। प्रारंभ में इसे 6.7 तीव्रता का माना गया, जिसे बाद में संशोधित कर 7.4 कर दिया गया।

हालांकि अंडमान-निकोबार में आए इस भूकंप के बाद किसी प्रकार की सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है, फिर भी प्रशासन सतर्क है। विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों में भूकंप की लगातार घटनाएं धरती के भीतर चल रहे टेक्टोनिक मूवमेंट की ओर इशारा करती हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story