Begin typing your search above and press return to search.

DRI Action : एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग का सनसनीखेज खुलासा: पानी के गिलास में छिपाकर लाया 3.89 करोड़ का सोना, जानें कैसे पकड़ में आया

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोने की तस्करी के एक अनोखे और बेहद चालाकी भरे मामले का पर्दाफाश किया है।

DRI Action : एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग का सनसनीखेज खुलासा: पानी के गिलास में छिपाकर लाया 3.89 करोड़ का सोना, जानें कैसे पकड़ में आया
X

 DRI Action : एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग का सनसनीखेज खुलासा: पानी के गिलास में छिपाकर लाया 3.89 करोड़ का सोना, जानें कैसे पकड़ में आया

By UMA

Mumbai Airport Gold Smuggling Case : मुंबई : छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोने की तस्करी के एक अनोखे और बेहद चालाकी भरे मामले का पर्दाफाश किया है। बहरीन से मुंबई पहुंचे एक यात्री ने सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए पानी के गिलास का सहारा लिया, लेकिन उसकी यह तरकीब काम नहीं आई। डीआरआई ने आरोपी के पास से करीब 3.05 किलोग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 89 लाख रुपये आंकी गई है।

Mumbai Airport Gold Smuggling Case : पानी के गिलास और मोम का शातिर जाल पकड़ा गया यात्री बहरीन से करीब 2,412 किलोमीटर का सफर तय कर मुंबई पहुँचा था। जांच के दौरान अधिकारियों को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसे रोककर सघन तलाशी ली गई। तलाशी में जो सामने आया उसने अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। तस्कर ने सोने को 12 कैप्सूल के रूप में तैयार किया था और पहचान छुपाने के लिए उन्हें मोम की परतों में लपेटा था। इन कैप्सूलों को उसने पानी से भरे गिलास के भीतर छिपा रखा था ताकि एक्स-रे या सामान्य जांच में यह साधारण दिखाई दे।

24 कैरेट शुद्धता और खुफिया इनपुट

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि जब्त किया गया सोना 24 कैरेट शुद्ध है। यह पूरी कार्रवाई एक ठोस खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। अधिकारियों को पहले ही सूचना मिल गई थी कि बहरीन से आने वाला एक यात्री बड़ी मात्रा में अवैध सोना लाने की फिराक में है। जैसे ही वह ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश कर रहा था, सुरक्षा घेरे ने उसे दबोच लिया।

इंटरनेशनल सिंडिकेट से जुड़े हो सकते हैं तार

शुरुआती पूछताछ में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि यह तस्करी किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह (International Smuggling Syndicate) का हिस्सा हो सकती है। डीआरआई अब इस बात की जांच कर रही है कि यह सोना बहरीन में उसे किसने सौंपा था और मुंबई में इसकी डिलीवरी किसे दी जानी थी। अधिकारियों का मानना है कि सोने को कैप्सूल और मोम में छिपाना यह पता चलता है कि इसके पीछे पेशेवर तस्करों का हाथ है।

सख्ती और आगामी कार्रवाई

फिलहाल, आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और सोना जब्त कर लिया गया है। डीआरआई ने स्पष्ट किया है कि हवाई अड्डों पर तस्करी को रोकने के लिए निगरानी और सख्त कर दी गई है।

Next Story