Begin typing your search above and press return to search.

DBS Dehradun Ragging Case: दून बिजनेस स्कूल रैगिंग से भड़के छात्रों द्वारा कॉलेज में हंगामा व तोड़फोड़

DBS Dehradun Ragging Case: दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। छात्रों ने मंगलवार की देर रात कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की...

DBS Dehradun Ragging Case: दून बिजनेस स्कूल रैगिंग से भड़के छात्रों द्वारा कॉलेज में हंगामा व तोड़फोड़
X

Dbs Dehradun 

By Manish Dubey

DBS Dehradun Ragging Case: दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। छात्रों ने मंगलवार की देर रात कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। दूसरी तरफ आरोपियों को 30 दिन और पीड़ित के साथ ही उसे बचाने वाले छात्रों को 21 दिन के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है।

दरअसल, सेलाकुई के दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आने के बाद हंगामा मच गया है। बीबीए सेकंड ईयर के पीड़ित ने वीडियो जारी करके अपना दुखड़ा सुनाया। उसने आरोप लगाया कि सीनियर छात्रों ने बुरी तरीके से पीटा है।

घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। बताया जाता है कि पीड़ित ने कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की तो आरोपी छात्रों के साथ पीड़ित पर भी एक्शन लिया गया। इससे गुस्साए छात्रों ने मंगलवार की रात कॉलेज परिसर में हंगामा किया।

छात्रों ने शीशे, गमले तोड़ डालें। कई जगहों पर लगे बोर्ड और डस्टबिन को भी उखाड़ फेंका। यहां तक कि कैंपस में खड़ी एक गाड़ी को भी पलट दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छात्रों को शांत कराने की कोशिश की।

विकासनगर सीओ भास्कर लाल शाह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत आने पर उचित एक्शन लिया जाएगा।

Next Story