Begin typing your search above and press return to search.

Jammu Kashmir Doda Accident: डोडा में खाई में गिरी टेंपों ट्रैवलर, 5 की मौत, 19 यात्री घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir Ke Doda Me Khai Me Giri Tempo: डोडा: जम्मू कश्मिर के डोडा (Jammu Kashmir Doda) जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा डोडा जिले के पोंडा क्षेत्र में हुआ, जब यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रेवलर अचानक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी (Khai Me Giri Tempo)। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए और रेस्यक्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

डोडा में खाई में गिरी टेंपों ट्रैवलर, 5 की मौत, 19 यात्री घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
X
By Chitrsen Sahu

Jammu Kashmir Ke Doda Me Khai Me Giri Tempo: डोडा: जम्मू कश्मिर के डोडा (Jammu Kashmir Doda) जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा डोडा जिले के पोंडा क्षेत्र में हुआ, जब यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रेवलर अचानक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी (Khai Me Giri Tempo)। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए और रेस्यक्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसा कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डोडा शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित भारत गांव के पास यह हादसा हुआ। टेंपों ट्रेवलर में सवार यात्री यात्रा कर रहे थे, तभी तीखे मोड़ पर वाहन चालक का नियंत्रण गाड़ी से हट गया और वह गहरी खाई (Khai Me Giri Tempo) में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और खतरनाक मोड़ हो सकते हैं, हालांकि पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है।

केन्द्रीय मंत्री का बयान

हादसे को लेकर केंद्रिय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'डोडा जिले में एक निजी टेंपों के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है। कुछ लोगों की मौत और कई घायल है। सभी को हरसंभव चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। उपायुक्त व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और मुझे लगातार जानकारी दे रहे हैं।'

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह कोई पहली घटना नहीं है जब जम्मू कश्मीर में इस तरह का दर्दनाक हादसा हुआ हो। इससे पहले 6 मई को पूंछ जिले के मेंढर इलाके में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब एक पैसेंजर बस खाई में गिर गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 45 से अधिक घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद से घाटी की खतरनाक सड़कों, खस्ताहाल इंफ्रास्ट्रक्चर और लापरवाह ड्राइविंग जैसे मुद्दे एक बार फिर विषय बन गए हैं। लोगों की मांग है कि इन हादसों से सबक लेते हुए सरकार और प्रशासन को सड़क सुरक्षा पर गंभीर कदम उठाने चाहिए।

मृतकों की पहचान और राहत कार्य जारी

फिलहाल प्रशासन ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्यों में स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से शामिल है। हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम की विवेचना शुरु कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Next Story