Doda encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़, कैप्टन समेत 5 जवान शहीद, 1 की हालत गंभीर
Doda encounter:जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार रात यहां के डोडा जिले के एक जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है
Doda encounter: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार रात यहां के डोडा जिले के एक जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं कुछ के घायल होने की खबर है.
सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हमला
जानकारी के मुताबिक़, सुरक्षाबलों को डोडा के जंगल में आतंकियों के दल के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद से लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार 15 जुलाई, शाम 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेके पुलिस) के विशेष अभियान समूह के जवानों ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की और सेना ने भी जवाबी फायरिंग की. करीब 20 मिनट से अधिक समय तक गोलीबारी चली. गोलीबारी में एक अधिकारी समेत सेना के चार जवान और एक पुलिस कर्मी घायल हो गए. सभी को अस्पताल ले जाया गया. मंगलवार सुबह इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया. एक अन्य सैन्य अधिकारी की हालत गंभीर है. बता दें एक हफ्ते में जम्मू कश्मीर में यह पांचवीं मुठभेड़ है.
इधर, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है. क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश जारी है. घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है. भारतीय सेना डोडा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाने के लिए एक हेलीकॉप्टर का उपयोग कर रही है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में चल रहे ऑपरेशन के बारे में भारतीय सेना प्रमुख से बात की और वहां के स्थिति के बारे में जानकारी ली है.
केंद्रीय मंत्री ने शोक व्यक्त किया
जवानो के शहीद होने पर केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने दुःख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा "मेरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में डोडा जिले के डेसा क्षेत्र में सशस्त्र मुठभेड़ की खबरों से बहुत परेशान हूं। हमारे बहादुरों की शहादत पर शोक व्यक्त करने और निंदा करने के लिए शब्द कम हैं. हम सभी मिलकर दुश्मन के नापाक मंसूबों को हराएं और, शांति और सद्भाव बनाए रखें जिसके लिए डोडा हमेशा से जाना जाता है."