Begin typing your search above and press return to search.

Doda Army Vehicle Accident : डोडा में दर्दनाक हादसा: सेना का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद

Doda Army Vehicle Accident : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, यहा भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, इस भयावह हादसे में भारतीय सेना के 10 बहादुर जवान शहीद हो गए हैं

Doda Army Vehicle Accident : डोडा में दर्दनाक हादसा: सेना का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद
X

Doda Army Vehicle Accident : डोडा में दर्दनाक हादसा: सेना का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद

By UMA

Doda Army Vehicle Accident : डोडा : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, यहा भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, इस भयावह हादसे में भारतीय सेना के 10 बहादुर जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 10 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए है हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक है


कैसे हुआ यह हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा डोडा के खन्नी टॉप के पास हुआ सेना का वाहन एक ऊंची पहाड़ी पोस्ट की ओर जा रहा था, भद्रवाह चंबा रोड की हालत पहले से ही काफी खराब बताई जा रही है, इसी कारण चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी फिसलकर करीब 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी, वाहन के खाई में गिरते ही चीख पकार मच गई और बचाव दल को तुरंत मौके पर रवाना किया गया

रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की खबर मिलते ही सेना और स्थानीय राहत टीमो ने मोर्चा संभाला खाई गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी, मौके से 10 घायल सैनिको को सुरक्षित निकालकर तुरंत पास के मेडिकल सेंटर पहुँचाया गया, गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल जवानो को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया अधिकारियो का कहना है की उन्हे हर संभव चिकित्सा सहायता दी जा रही है

उपराज्यपाल ने जताया शोक

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा, डोडा मे हुए इस सड़क हादसे मे हमारे 10 जांबाज जवानो की शहादत से मन बहुत दुखी है देश उनके सर्वोच्च बलिदान और सेवा को हमेशा याद रखेगा उन्होंने शोकाकुल परिवारो के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा की पूरा देश इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है

सुरक्षा के मामले मे डोडा

डोडा जिला सुरक्षा के मामले में बहुत ही सेंसिटिव माना जाता है, यहा के घने जंगलो और ऊंचे पहाड़ो की वजह से आतंकियो के छिपे होने का डर हमेशा बना रहता है, इसीलिए यहा सेना की गाड़िया और जवान दिन रात पेट्रोलिंग करते रहते है खुफिया जानकारी के मुताबिक, डोडा और किश्तवाड़ के जंगलो में कुछ विदेशी आतंकी छिपे हो सकते है इसी खतरे को देखते हुए भारतीय सेना यहा हर वक्त अलर्ट और तैनात रहते है

Next Story