Begin typing your search above and press return to search.

Vijayawada Family Suicide: एक ही परिवार के पांच सदस्य पाए गए मृत, चार के शरीर पर चोट के निशान, फंदे पर मिला लटका डॉक्टर का शव

Vijayawada Family Suicide: घर में एक-एक कर चार शव बिखरे पड़े थे. दो छोटे बच्चे और दो शव महिलाओं के थे. सभी के गलों पर धारदार हथियार से वार कर उन्हें मार डाला गया था. घर के मुखिया का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था.

Vijayawada Family Suicide: एक ही परिवार के पांच सदस्य पाए गए मृत, चार के शरीर पर चोट के निशान, फंदे पर मिला लटका डॉक्टर का शव
X
By Ragib Asim

Vijayawada Family Suicide: घर में एक-एक कर चार शव बिखरे पड़े थे. दो छोटे बच्चे और दो शव महिलाओं के थे. सभी के गलों पर धारदार हथियार से वार कर उन्हें मार डाला गया था. घर के मुखिया का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था. दिल दहला देने वाला यह नजारा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के एक डॉक्टर फैमिली का है. यहां एक डॉक्टर ने पहले अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों की गला काटकर हत्या की बाद में खुद फांसी लगाकर सुसाइड कर ली.

विजयवाडा के गुरुनानक नगर में पांच लोगों की मौत से कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आत्महत्या करने से पहले डॉक्टर ने एक सुसाइड नोट लिखा था. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. पुलिस नृशंस घटना की जांच में जुटी हुई है.

घटना मंगलवार 30 अप्रैल की है. गुरुनानक नगर में रहने वाले मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ 40 साल के डॉक्टर श्रीनिवास ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी और बाद में खुद आत्महत्या कर ली. इस घटना में डॉ. श्रीनिवास समेत उनकी पत्नी उषा, दो बच्चे शैलजा (9 साल) और श्रीहान (8 साल) और मां रामनम्मा की मौत हो गई. घटना की जानकारी तब हुई जब डॉक्टर के घर काम करने वाली नौकरानी मंगलवार सुबह काम पर आई.

नौकरानी ने जब घर के अंदर झांक कर देखा तो उन्होंने डॉ. श्रीनिवास को बालकनी में लटका हुआ पाया. यह नजार देख वह घबरा गई और चीखने लगी. चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस कमिश्नर रामकृष्ण ने घटनास्थल पर आकर स्थिति का निरीक्षण किया. पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों का गला काटा गया है.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story