Begin typing your search above and press return to search.
Diwali Bonus 2025: क्या सभी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस? आ गया बड़ा अपडेट, जानिए योग्यता और नियम
Diwali Bonus Eligibility: Diwali Bonus 2025 का ऐलान केंद्र सरकार (Central Government) ने कर दिया है। लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा सवाल हर कर्मचारी के मन में उठ रहा है..

Diwali Bonus Eligibility: Diwali Bonus 2025 का ऐलान केंद्र सरकार (Central Government) ने कर दिया है। लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा सवाल हर कर्मचारी के मन में उठ रहा है- क्या यह दिवाली बोनस (Diwali Bonus) सभी केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को मिलेगा या सिर्फ कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को? आइए जानते हैं इस बोनस से जुड़ी पात्रता (Eligibility), गणना (Calculation Formula) और शर्तों (Conditions) को विस्तार से।
क्या सभी कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली बोनस?
केंद्र सरकार ने साफ किया है कि दिवाली बोनस सभी को नहीं मिलेगा। सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, यह बोनस सिर्फ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो कुछ तय शर्तों (Fixed Criteria) को पूरा करते हैं। इसका मतलब है कि हर केंद्रीय कर्मचारी अपने आप इस बोनस के दायरे में नहीं आता।
कौन-कौन पात्र होंगे (Eligibility Criteria)
न्यूनतम सेवा अवधि (Minimum Service Period):
कर्मचारी को सरकार में एक निर्धारित अवधि (Prescribed Period) तक सेवा देनी चाहिए। जो कर्मचारी इस अवधि से कम समय के लिए कार्यरत हैं, उन्हें बोनस का लाभ नहीं मिलेगा।
लंबी छुट्टी (Long Leave) नहीं ली हो:
जिन कर्मचारियों ने लंबे समय तक अवकाश (Leave) लिया है, जैसे बिना वेतन छुट्टी या मेडिकल लीव की लंबी अवधि, उन्हें बोनस से बाहर रखा जा सकता है।
सक्रिय सेवा में होना जरूरी (Active Service Condition):
कर्मचारी का नाम बोनस वितरण की तारीख तक सक्रिय कर्मचारी सूची (Active Payroll) में होना जरूरी है।
बोनस की गणना कैसे होगी? (Bonus Calculation Formula)
सरकार ने दिवाली बोनस की अधिकतम सीमा ₹7,000 तय की है। बोनस की गणना इस फार्मूले से की जाएगी
फॉर्मूला:
7000 × 30 ÷ 30.4 = ₹6907.89
इसका मतलब है कि किसी कर्मचारी को अधिकतम ₹6,907.89 (लगभग ₹6,908) का बोनस मिल सकता है। यह बोनस उनकी बेसिक सैलरी (Basic Pay) के अनुपात में तय किया जाएगा।
कौन-कौन कर्मचारी बाहर रहेंगे?
जिन कर्मचारियों ने हाल ही में ज्वॉइन किया है और न्यूनतम सेवा अवधि पूरी नहीं की है।
जिन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) का सामना किया है।
जो लंबे समय से बिना वेतन छुट्टी (Leave Without Pay) पर हैं।
ऐसे कर्मचारियों को Ex-Gratia Bonus या Adhoc Bonus नहीं मिलेगा।
केंद्र सरकार ने बढ़ाया DA (Dearness Allowance)
दिवाली बोनस के साथ सरकार ने कर्मचारियों को एक और राहत दी है। 1 अक्टूबर की कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) में 3% की बढ़ोतरी का फैसला किया है।
अब DA की दर 55% से बढ़कर 58% हो गई है।
यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी (Effective from 1 July 2025) मानी जाएगी, और इसका एरियर अक्टूबर की सैलरी (October Salary) के साथ दिया जाएगा। इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स (Employees and Pensioners) को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार का कहना है कि यह कदम महंगाई (Inflation) के असर को कम करने और त्योहारी सीजन (Festive Season) में लोगों की जेब में राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
त्योहारी सीजन में जब खर्च बढ़ जाते हैं, तब केंद्र सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आया है। बोनस और बढ़ा हुआ DA (Bonus + DA Hike) दोनों मिलकर अक्टूबर–नवंबर के महीनों में डिस्पोजेबल इनकम (Disposable Income) बढ़ाएंगे, जिससे बाजार में मांग (Demand) को भी बल मिलेगा।
© NPG News | Updated: 5 October 2025
Next Story
