Divya Pahuja Murder Case: अभिजीत ने कबूला जुर्म, पुरानी दिल्ली के रास्ते में फेंकी पिस्तौल
Divya Pahuja Murder Case: गैंगस्टर संदीप गाडोली (Gangster Sandeep Gadoli) की गर्लफ्रेंड मॉडल दिव्या पाहुजा (Girlfriend model Divya Pahuja) की हत्या के आरोपी गुरुग्राम के सिटी पॉइंट होटल के मालिक अभिजीत ने एसआईटी (SIT) के सामने कई खुलासे किए हैं।
Divya Pahuja Murder Case: गैंगस्टर संदीप गाडोली (Gangster Sandeep Gadoli) की गर्लफ्रेंड मॉडल दिव्या पाहुजा (Girlfriend model Divya Pahuja) की हत्या के आरोपी गुरुग्राम के सिटी पॉइंट होटल के मालिक अभिजीत ने एसआईटी (SIT) के सामने कई खुलासे किए हैं। अभिजीत ने बताया कि दो जनवरी को दिव्या की हत्या करने बाद उसने रिसेप्शन पर खुद इसकी जानकारी दी थी। उसने पुलिस को सूचना देने को कहा था, लेकिन होटल के रिसेप्शन पर मौजूद युवक डर गया। उसने पुलिस के बजाय लीज पर होटल लेने वाले अनूप को इसकी जानकारी दी, फिर होटल पहुंचे अनूप ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) के जवान मौके पर पहुंचे और होटल का कमरा नंबर 114 देखने के बाद वापस रिसेप्शन पर आ गए। वहां पर अनूप को गलत जानकारी देने पर नाराजगी भी जाहिर की।
अनूप ने पुलिसकर्मियों को बताया कि अभिजीत होटल के कमरा नंबर-111 में रुका हुआ है। वह नशे का भी आदी है। इस पर पुलिसकर्मियों ने गंभीरता नहीं दिखाई और वे कमरा नंबर-111 की जांच किए बिना ही वापस लौट गए।
पुलिस के नहीं आने पर दोस्तों को किया फोन : होटल मालिक अभिजीत ने पूछताछ में बताया कि जब कई घंटे तक पुलिस नहीं आई, तो उसने अपने दोस्त बलराज गिल और रवि मेहता को फोन किया। दोनों देर रात ओल्ड दिल्ली रोड पर होटल से डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचे। अभिजीत बीएमडब्ल्यू कार में दिव्या का शव लेकर बलराज गिल और रवि मेहता के पास पहुंचे। अभिजीत ने ओल्ड दिल्ली रोड पर दिव्या का दूसरा फोन, पहचान पत्र और अन्य सामान को फेंक कर सबूतों को नष्ट कर दिया। साथ ही जिस हथियार से हत्या की गई थी उसे भी नष्ट कर दिया। पुलिस को सामान अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।
गुरुग्राम से पंजाब के पटियाला बस स्टैंड तक 300 किलोमीटर क्षेत्र की पुलिस ने जांच की। टोल प्लाजा, हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एसआईटी के सामने चौंकाने वाली बात सामने आई। टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज जांच करने पर बीएमडब्लयू कार में रवि मेहता, बलराज गिल के साथ एक अन्य शख्स भी मौजूद है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। जांच में यह भी सामने आया है पटियाला बस स्टैंड पर बीएमडब्ल्यू कार तीन जनवरी शाम को पार्किंग में खड़ी की गई थी। कार को पार्क करने के बाद तीन लोग पर्ची लेने के लिए आए थे।
एसआईटी ने दिल्ली, पंजाब के अलावा पानीपत, सोनीपत, अंबाला सहित अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क किया है। सभी को दिव्या पाहुजा की फोटो भेज कर शव मिलने की जानकारी हासिल कर रही है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या हुए पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश की हाईटेक कही जाने वाली गुरुग्राम पुलिस अभी तक दिव्या के शव की तलाश तक नहीं कर पाई है। एसआईटी पटियाला और आसपास के इलाके में शव की तलाश कर रही है।