Begin typing your search above and press return to search.

Divorce Party Celebration: हैप्पी डिवोर्स: केक काटकर तलाक का जश्न मनाती महिला का वीडियो वायरल...

Divorce Party Celebration: इस वीडियो ने एक नई बहस को जन्म दिया है कि तलाक का जश्न मनाना एक हद तक ठीक है या नहीं।

Divorce Party Celebration: हैप्पी डिवोर्स: केक काटकर तलाक का जश्न मनाती महिला का वीडियो वायरल...
X
By Gopal Rao

Divorce Party Celebration: शादियों का सीजन जहां हर तरफ धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने तलाक का जश्न मना रही हैं। यह वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, क्योंकि महिला तलाक के बाद केक काटते हुए और अपनी शादी की तस्वीर को फाड़ते हुए नजर आ रही है।

केक पर लिखा था "हैप्पी डिवोर्स"

वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला तलाक को पूरी तरह से सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने एक केक काटा, जिस पर "हैप्पी डिवोर्स" लिखा था। महिला का चेहरा खुशी से भरा हुआ था, जो शायद उनकी शादी के दौरान कभी नहीं दिखा। तलाक के बाद की यह खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।

शादी की फोटो फाड़ी, घूंघट काटा

वीडियो में दिखाया गया कि महिला ने पहले तलाक वाले केक को काटा, फिर अपने शादी के घूंघट को कैंची से काटा और आखिर में अपनी शादी की तस्वीर फाड़ दी। यह सब करते हुए वह काफी खुश नजर आ रही थीं। महिला ने शादी के चार साल बाद 2024 में तलाक लिया है, और अब वह अपनी नई शुरुआत का जश्न मना रही हैं।

सोशल मीडिया पर मिली मिश्रित प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग महिला के इस कदम की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ ने इसकी आलोचना भी की है। कुछ ने लिखा, "अगर आपने सच में उस रिश्ते से दर्द सहा है, तो आप इस तरह अपनी खुशी नहीं दिखा सकते। आपको राहत महसूस करनी चाहिए, पार्टी नहीं।" वहीं कुछ यूजर्स ने अटपटे और मजाकिया कमेंट किए, जैसे "अगर एलिनिमी कैंसल हो जाएगी तो वो रोते हुए वीडियो बनाएगी।"

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story