Begin typing your search above and press return to search.

Dindigul Hospital Fire News: नामी प्राइवेट अस्पताल में लगी आग, बच्चों समेत 7 की मौत, 20 घायल, 100 लोगों को रेस्क्यू किया गया

Dindigul Hospital Fire News: तमिलनाडु के डिंडीगुल बड़ा हादसा हो गया. शहर में एक नामी निजी अस्पताल में भीषण आग लग गयी. आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं.

Dindigul Hospital Fire News: नामी प्राइवेट अस्पताल में लगी आग, बच्चों समेत 7 की मौत,  20 घायल, 100 लोगों को रेस्क्यू किया गया
X
By Neha Yadav

Dindigul Hospital Fire News: तमिलनाडु के डिंडीगुल बड़ा हादसा हो गया. शहर में एक नामी निजी अस्पताल में भीषण आग लग गयी. आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. मरने वालों में 1 बच्चा और 3 महिलाएं शामिल हैं.

अस्पताल में लगी आग

जानकारी के मुताबिक़, घटना डिंडीगुल जिले में त्रिची रोड पर स्थित चार मंजिला सिटी प्राइवेट अस्पताल की है. गुरुवार रात करीब नौ बजे शॉर्ट सर्किट हुआ. जिस वजह से अस्पताल परिसर में अचानक आग लग गई. धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और तेजी से पूरी इमारत में फैल गईं और कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से पुरे अस्पताल में हड़कंप मच गया.

हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन समेत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अस्पताल के अंदर फंसे करीब 100 लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया. 10 सरकारी एम्बुलेंस और 30 निजी एम्बुलेंस के जरिये दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया. अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है, कुछ लगे के फंसे होंगे की आशंका है.

7 लोगों की मौत

इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. मरने वालों में 1 बच्चा और 3 महिलाएं शामिल हैं. वहीँ 20 लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. कुछ की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री

हादसे की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी, पूर्व मंत्री डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन, डिंडीगुल जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी, पुलिस अधीक्षक ए. प्रदीप और पलानी विधायक आई.पी. सेंथिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों का जायजा लिया.

हादसे को लेकर डिंडीगुल जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने बताया, "करीब दो घंटे पहले एक निजी अस्पताल में आग लग गई. यहां के मरीजों को बचा लिया गया है और उन्हें पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ लोग हताहत हो सकते हैं, लेकिन हम डॉक्टरों से पुष्टि के बाद ही इसकी पुष्टि करेंगे."

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story