Begin typing your search above and press return to search.

DIG Harcharan Singh Bhullar: घूसखोर DIG गिरफ्तार! 5 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए आईपीएस हरचरण भुल्लर, CBI ने चंडीगढ़ से दबोचा

DIG Harcharan Singh Bhullar: रोपड़: पंजाब के रोपड़ जिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

DIG Harcharan Singh Bhullar:  घूसखोर DIG गिरफ्तार! 5 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए आईपीएस हरचरण भुल्लर, CBI ने चंडीगढ़ से दबोचा
X

DIG Harcharan Singh Bhullar

By Chitrsen Sahu

DIG Harcharan Singh Bhullar: रोपड़: पंजाब के रोपड़ जिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

स्क्रैप कारोबारी की शिकायत पर कार्रवाई

पंजाब के रोपड़ जिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए DIG हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार किया है। उनपर 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। मंडी गोंबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी की शिकायत के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने यह कार्रवाई की है।

CBI को लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि DIG हरचरण सिंह भुल्लर केस में राहत देने के मामले में रिश्वत मांगते हैं, लेकिन कोई सबूत नहीं होने के कारण टीम कार्रवाई नहीं कर पा रही थी। इसी कड़ी में मंडी गोंबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि हरचरण सिंह भुल्लर ने उसके अवैध कार व्यापार को जारी रखने के लिए मासिक रिश्वत मांगी थी। पहले तो उन्होंने 2 लाख रुपए की मांग की, वहीं जब उन्होंने इसे 5 लाख रुपए तक बढ़ा दिया तो इसकी शिकायत कारोबारी ने CBI से कर दी। जिसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ट्रैप बनाई और चंडीगढ़ से DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

2007 बैच के IPS अफसर है हरचरण सिंह भुल्लर

जानकारी के अनुसार, हरचरण सिंह भुल्लर 2007 बैच के IPS अफसर है। हरचरण सिंह भुल्लर कई जिलों में SSP भी रह चुके हैं। रोपड़ रेंज में तैनाती के दौरान अवैध कार कारोबार के मामले सामने आ चुके हैं। चेचिस नंबर बदलकर स्क्रैप गाड़ियां बेची जा रही थी। इतना ही नहीं हरचरण सिंह भुल्लर केस में राहत देने के मामले में रिश्वत मांगते थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने DIG हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार कर उनके घर और ऑफिस में छापेमारी की, जहां से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

Next Story