Begin typing your search above and press return to search.

Dibrugarh Express Derail News: UP के Gonda में बड़ा ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 यात्रियों की मौत

Dibrugarh Express Derail News: गोंडा, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15904) के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।

Dibrugarh Express Derail News: UP के Gonda में बड़ा ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी
X
By Ragib Asim

Dibrugarh Express Derail News: गोंडा, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15904) के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा गोंडा और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच पिकौरा के पास हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को गोंडा से रवाना किया है।

हादसे में 2 यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 25 से 30 यात्री घायल हैं। अधिकारियों ने मृतकों की पुष्टि नहीं की है। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं। हादसे झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी।

यात्रियों के बीच मचा हड़कंप

हादसे के दौरान ट्रेन के अंदर मौजूद लोग घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे। बताया जा रहा है कि इनमें एसी के चार डिब्बे भी शामिल हैं, जिनका बुरा हाल है। ट्रेन को रोकने के बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया।

सीएम योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

रेल हादसे को लेकर प्रशासन ने निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि परिजन और प्रभावित लोग जानकारी प्राप्त कर सकें:

  • कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
  • फुरकेटिंग (FKG): 9957555966
  • मरियानी (MXN): 6001882410
  • सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
  • तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
  • डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

प्रशासन और रेल विभाग की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। सभी घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story