Dhiraj Sahu News: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हुए थे 351 करोड़ रुपये, अब जमा किया 150 करोड़ का टैक्स
Dhiraj Sahu News: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू उनके ठिकानों से 351 करोड़ रुपये नकदी मिलने के कारण चर्चा में आए थे। अब उन्होंने इसी नकदी से संंबंधित कुछ टैक्स जमा किया है।
Dhiraj Sahu News: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू उनके ठिकानों से 351 करोड़ रुपये नकदी मिलने के कारण चर्चा में आए थे। अब उन्होंने इसी नकदी से संंबंधित कुछ टैक्स जमा किया है। साहू ने पिछले साल के आयकर रिटर्न को संशोधित करते हुए 150 करोड़ रुपये की कमाई पर टैक्स भरा है। उन्होंने बाकी पैसों को इस साल की कमाई बताया है, जिस पर वो आगे रिटर्न दाखिल करेंगे। हालांकि, वे अभी 50 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे सके हैं।
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, साहू ने आयकर विभाग को बताया कि 351 करोड़ रुपये में से कुछ चालू वित्त वर्ष के व्यवसाय से जुड़े हैं, इसलिए इससे जुड़ा रिटर्न अगले वित्त वर्ष में दाखिल होगा। जिन 50 करोड़ रुपये का वह हिसाब नहीं दे पाए हैं, जिसके लिए विभाग उन पर जुर्माना और अतिरिक्त टैक्स लगाएगा। बता दें कि आयकर नियमों के तहत मूल टैक्स रिटर्न में अगर गलती होती है तो उसे ठीक करने की छूट है।
आयकर विभाग ने साहू के झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल स्थित 10 ठिकानों पर 6 दिसंबर को छापा मारा था, जो 13 दिसंबर तक चला। छापे में 351 करोड़ रुपये नकदी और 2.8 करोड़ रुपये के आभूषण मिले थे। 176 बैग में रखी नकदी को गिनने में 65 कर्मियों को 5 दिन का समय लगा। नोटों की गिनती 40 मशीनों से हुई थी। साहू सांसद होने के साथ बड़े उद्योगपति हैं। उनकी कई कंपनियां हैं और शराब का कारोबार है।