Begin typing your search above and press return to search.

DGP Ramachandra Rao Video: IPS रामचंद्र राव का महिला संग आपत्तिजनक वीडियो वायरल? CM ने मांगी रिपोर्ट, IPS बोले- फर्जी है

DGP Ramachandra Rao Video: कर्नाटक में DGP रैंक के IPS डॉ. रामचंद्र राव से जुड़ा एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। CM सिद्धारमैया ने गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है, IPS ने वीडियो को मॉर्फ्ड बताया है।

DGP Ramachandra Rao Video: रामचंद्र राव का महिला संग आपत्तिजनक वीडियो वायरल, CM ने मांगी रिपोर्ट, IPS बोले- फर्जी है
X
By Ragib Asim

DGP Ramachandra Rao Video: कर्नाटक में DGP Ramachandra Rao से जुड़ा एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वर्दीधारी पुलिस अधिकारी कार्यालय में बैठा दिखाई देता है और उसके साथ एक महिला भी नजर आती है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल बढ़ गई है। हालांकि वीडियो में दिख रहे अधिकारी ने आरोपों से इनकार किया है।

CM सिद्धारमैया ने मांगी रिपोर्ट

मामला सामने आते ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विभाग से विस्तृत ब्रीफिंग ली। सूत्रों के अनुसार, वीडियो देखने के बाद मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से जांच रिपोर्ट मांगी है। सरकार की ओर से वीडियो की असलियत और लगाए गए अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।

DGP रामचंद्र राव का पक्ष

वायरल वीडियो में नजर आ रहे IPS अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव ने इसे पूरी तरह मॉर्फ्ड बताया है। उनका कहना है कि यह वीडियो उन्हें बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। डॉ. रामचंद्र राव ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और वे इस मामले पर अपने वकील से चर्चा कर आगे का निर्णय लेंगे।

गृह मंत्री से मिलने पहुंचे, नहीं हो सकी मुलाकात

इस घटनाक्रम के बाद DGP राव गृह मंत्री जी. परमेश्वर के कार्यालय पहुंचे थे ताकि अपना पक्ष रख सकें। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री ने एक कर्मचारी के माध्यम से सूचित किया कि वे उनसे मुलाकात नहीं कर पाएंगे। इसके बाद DGP राव कार्यालय से लौट गए। सूत्रों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है।

पहले भी रहा विवाद

इससे पहले, सोने की तस्करी के एक मामले में DGP रामचंद्र राव का नाम सामने आया था। इस मामले में उनकी बेटी और साउथ एक्ट्रेस रान्या राव की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद उन्हें अवकाश पर भेजा गया था। हालिया वायरल वीडियो मामले में भी सरकार की ओर से रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

कथित वायरल वीडियो को लेकर सरकार ने जांच शुरू कर दी है, जबकि DGP रामचंद्र राव ने आरोपों को खारिज किया है। फिलहाल आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story