GST Notice to Swiggy-Zomato: स्विगी और जोमैटो को 750 करोड़ का जीएसटी नोटिस, डिलीवरी चार्ज पर टैक्स न भरने का आरोप
GST Notice to Swiggy-Zomato: देश में गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स अथॉरिटी द्वारा समय-समय पर जीएसटी को लेकर कंपनियों को नोटिस भेजे जातें हैं। यह नोटिस अथॉरिटी द्वारा जीएसटी न भरने के संबंध में होते हैं।
GST Notice to Swiggy-Zomato: देश में गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स अथॉरिटी द्वारा समय-समय पर जीएसटी को लेकर कंपनियों को नोटिस भेजे जातें हैं। यह नोटिस अथॉरिटी द्वारा जीएसटी न भरने के संबंध में होते हैं। अब इस लिस्ट में जाने-माने फ़ूड डिलीवरी कंपनी स्विगी और जोमैटो भी शामिल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ जीएसटी इंटेलिजेंस ने दोनों कंपनियों को नोटिस भेजे हैं।
क्या है मामला
बता दें डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ जीएसटी इंटेलिजेंस द्वारा फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो को डिलीवरी फीस से रेवेन्यू जेनेरेट करने के मामले में 500-500 करोड़ का जीएसटी डिमांड नोटिस भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो फ़ूड आर्डर पर जो फूड डिलीवरी चार्ज लेती है। टैक्स अथॉरिटीज़ इस चार्ज को कंपनी के रेवेन्यू के तौर पर देख रही हैं।
इन कंपनियों को भेजे गए हैं नोटिस
इससे पहले भी गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स मामले में DGGI (Directorate General of GST Intelligence) कई कंपनियों को जीएसटी नोटिस भेज चुकी है। इन कंपनियों में डाबर, डीवीज़ लैब जैसे कई नाम शामिल हैं. इसके पहले DGGI द्वारा ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म कंपनियों को भी लंबे-चौड़े जीएसटी नोटिस भेजे जा चुकें हैं।