Devara Trailer Out: 'देवरा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जूनियर NTR और सैफ अली खान के बीच दिखा जबरदस्त एक्शन
Devara Trailer Out: दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Devara Trailer Out: दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में एनटीआर की जोड़ी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। इस फिल्म के जरिए वह तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। अब निर्माताओं ने 'देवरा' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है।
दोहरी भूमिका में दिखाई दिए एनटीआर
'देवरा' के ट्रेलर में सैफ और एनटीआर के बीच भिड़ंत देखने को मिल रही है। दोनों फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं, वहीं जाह्नवी की भी ट्रेलर में झलक दिख रही है। फिल्म में एनटीआर दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में वह पिता और पुत्र का किरदार निभाते नजर आएंगे। 'देवरा' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म को आप हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।