Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Water Crisis: जल संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट पहुंची केजरीवाल सरकार, हरियाणा और हिमाचल से और ज्यादा पानी की मांग

Delhi Water Crisis: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी के गंभीर संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है।

Delhi Water Crisis: जल संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट पहुंची केजरीवाल सरकार, हरियाणा और हिमाचल से और ज्यादा पानी की मांग
X
By Ragib Asim

Delhi Water Crisis: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी के गंभीर संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। दिल्ली सरकार ने कोर्ट में याचिका दायर कर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को एक महीने के लिए दिल्ली को अतिरिक्त जल आपूर्ति का आदेश देने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि गर्मी में देश की राजधानी की जरूरतों को पूरा करना सबकी जिम्मेदारी है।

दिल्ली के कई इलाकों में भयंकर पानी का संकट

दिल्ली के कई इलाकों में पानी का संकट सामने आया है, जिसमें लोग पानी के लिए दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों का इंतजार करते और पानी के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। चाणक्यपुरी का संजय कैंप इलाका और गीता कॉलोनी से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस पर चर्चा शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार ने पानी की बर्बादी को लेकर 200 टीम गठित की है, जो लोगों पर 2,000 रुपये जुर्माना लगाएगी।

दिल्ली में कैसे हो रही पानी की कमी

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पिछले दिनों बताया था कि गर्मी में यमुना का जलस्तर 674.5 फीट बनाए रखना होता है। पिछले साल वजीराबाद में यह जलस्तर बना था। आरोप है कि 1 मई से हरियाणा ने दिल्ली को उसके हिस्से का पानी देना कम कर दिया है, जिससे यमुना का जलस्तर गिरकर 28 मई को 669.8 फीट पर आ गया। इससे गर्मी में पानी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कोर्ट जाने की भी बात कही थी।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story