School Bomb Threat: 30 हजार डॉलर दो वरना... 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा गया वापस
School Bomb Threat: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार यानी आज सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल मदर मैरी स्कूल समेत 40 स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी भरा ईमेल आया.
School Bomb Threat: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार यानी आज सुबह 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल मदर मैरी स्कूल समेत 40 स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी भरा ईमेल आया. धमकी भरे ई-मेल के बाद तत्काल छात्रों को घर भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस को जानकारी दी गई.
जानकारी के मुतगाबिक, सोमवार की सुबह करीब 7.00 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल मदर मैरी स्कूल समेत 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी स्कूल मैनेजमेंट को ईमेल के जरिये मिली है. जिसमे 30,000 डॉलर की मांग की गयी है, वहीं धमके के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने तत्काल स्कूल की छुट्टी कर बच्चो को घर भेज दिया. दूसरे तरफ इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली दमकल विभाग और पुलिस की टीम जांच में जुट गयी है. स्कूलों की जांच की जा रही है. पुलिस अब आईपी एड्रेस और मेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच कर रही है.
इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि, "आज दिल्ली में 40 से ज़्यादा स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. मेल में लिखा है - "मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं. बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएँगे. अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूँगा."
बता दें यह पहली बार नहीं है कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. देश भर के कई सीआरपीएफ स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम धमकियां मिली थीं. इतना ही नहीं, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फ्लाइट्स में भी बम की धमकियां मिली है. हालाँकि सभी धमकी झूठे निकले हैं.