Delhi Restaurant Murder: दिल्ली के राजौरी गार्डन में ढाबे पर युवक को पीट-पीटकर मार डाला, खाना लाने में देरी के बाद हुई थी बहस
Delhi Restaurant Murder: दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक ढाबे में देरी से खाना लाने को लेकर एक ग्राहक और ढाबा कर्मचारियों में बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि ढाबा मालिक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहक की हत्या कर दी।
Delhi Restaurant Murder: दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक ढाबे में देरी से खाना लाने को लेकर एक ग्राहक और ढाबा कर्मचारियों में बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि ढाबा मालिक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहक की हत्या कर दी। घटना बुधवार तड़के घटी है। मृतक युवक की पहचान 29 वर्षीय हरनीत सिंह सचदेवा के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि सचदेवा बुधवार सुबह-सुबह काफिला नाम के ढाबे पर खाना खाने गए थे। यहां उन्होंने अपना ऑर्डर दिया। ऑर्डर देने में देरी हुई तो सचदेवा की ढाबे के कर्मचारियों के साथ बहस हो गई। इसके बाद ढाबे के कर्मचारियों ने ढाबा मालिक केतन नरूला और अजय नरूला को फोन कर बुला लिया। दोनों भी मौके पर पहुंचे और सचदेवा के साथ झगड़ा करने लगे।
ढाबा मालिक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर पीटा
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि ग्राहक और ढाबा मालिक के विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों लोगों में मारपीट होने लगी। इसके बाद ढाबा मालिक ने कर्मचारियों की मदद से सचदेवा को बुरी तरह पीट दिया। सचदेवा के बुरी तरह घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि ढाबा इतनी सुबह कैसे चल रहा था इसकी भी जांच की जा रही है।