Delhi News : होली में जापानी महिला के साथ बदसलूकी करने का मामला, पुलिस ने नाबालिग समेत 3 युवकों को किया गिरफ्तार
Delhi News : दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में होली के मौके पर जापान की एक महिला पर्यटक के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एक नाबालिग समेत तीन लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद की है।
Delhi News : दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में होली के मौके पर जापान की एक महिला पर्यटक के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एक नाबालिग समेत तीन लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद की है। गौरतलब है कि वीडियो में कुछ लड़के महिला पर्यटक को जबरदस्ती पकड़कर उसे रंग लगाने के साथ-साथ उसके सिर पर अंडा फोड़ते हुए दिख रहे थे।
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान स्थानीय पुलिस अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों के प्रयासों के बाद की गई है। पुलिस ने कहा कि एक नाबालिग समेत तीन लड़कों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है और उन्होंने वीडियो में दिख रही घटना में अपनी भूमिका कबूल कर ली है। गौरतलब है कि लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटना की काफी आलोचना की थी।
जापानी पर्यटक भारत से पहुंची बांग्लादेश
पुलिस ने बताया कि जापानी महिला पर्यटक भारत छोड़कर बांग्लादेश चली गई हैं। पुलिस ने कहा कि पर्यटक ने ट्वीट कर बताया है कि वह मानसिक तौर पर ठीक है। इस मामले में भारत में जापान के दूतावास को पत्र भी भेजा गया है, जिसमें आरोपी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। हालांकि, मामले में अब तक जापानी दूतावास या पर्यटक की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है।
DCW अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है और मामले में आरोपियों पर केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्म की बात है कि होली के दिन किसी विदेशी के साथ ऐसी हरकत की गई। उन्होंने लिखा, 'जितनी बार ये वीडियो देख रही हूँ, उतनी बार खून खौल रहा है। चाहे कुछ हो जाए इनमें से किसी को नहीं छोड़ूंगी।'
मुस्लिम महिलाओं पर भी फेंके गए रंग के गुब्बारे
बता दें कि दिल्ली में इससे पहले एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ लोग होली के दिन मुस्लिम महिलाओं पर रंगों से भरे गुब्बारे फेंकते हुए दिख रहे थे। मालीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'जबरदस्ती मुस्लिम महिलाओं को गुब्बारे और रंग मारके उनकी वीडियो बनाई जा रही है। होली का सुंदर त्योहार आपस में खुशियां बांटने का त्योहार है, ऐसे घटिया हरकतों के लिए नहीं।