Delhi Murder Case: कजिन से लिव-इन रिलेशन और शादी की थी जिद, हत्या कर सूटकेस में डाल लगा दी आग... अब हुआ मामले का खुलासा
Delhi Murder Case: दिल्ली के गाजीपुर में 22 साल की लड़की की लाश सूटकेस के अंदर रख उसे जलाकर खाक कर दिया गया. मामले की जाँच कर रही पुलिस को अब बड़ी सफलता मिली हैं.

Delhi Murder Case: दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 22 साल की लड़की के लाश मिली थी. उसके शव को सूटकेस में पैक करके उसे बुरी तरह से जलाया गया था. घटना के बाद से मामले को लेकर काफी डर का माहौल था. वहीं पुलिस भी इस मामले जांच बड़ी गंभीरता से कर रही थी. वहीं अब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ हैं.
दरअसल, गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर जहां पूरा देश एकजूट होकर उत्सव मना रहा था ठीक उसी दिन गाजीपुर में सूटकेस के अंदर एक 22 साल की लड़की की लाश मिली थी. लड़की के शव को सूटकेस में पैक करके उसे बुरी तरह से जलाया गया था. इस घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जाँच कर रही थी. जिन्हें अब जाकर पूरा मामला पता चला हैं.
बता दें, 22 साल की मृतका का नाम शिल्पा पांडे है. जो पिछले एक साल से अपने बॉयफ्रेंड संग खोड़ा कॉलोनी में लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. और शिल्पा का पार्टनर उसका ही चचेरा भाई अमित तिवारी हैं. शिल्पा कुछ समय से अमित पर शादी का दबाव बना रही थी. और इस कारण दोनों में कई बार मनमुटाव भी होता था.
इस बार भी जब शिल्पा ने शादी की बात की तो अमित को गुस्सा आ गया. अमित इस बार नशे में घर लौटा था. दोनों के बीच कहा सुनी हुई जिसके बाद 25 जनवरी को अमित ने शिल्पा का गला घोंट कर उसे जान से मार दिया. और शव को ठिकाने लगाने का जुगाड़ शुरू कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, अमित ने शिल्पा के शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्तों की भी सहायता ली. अमित ने अपने दोस्त और पेशे से कैब ड्राइवर अनुज कुमार को फोन किया और शव को ठिकाने लगाने के लिए मदद भी मांगी. जिसके बाद वो शव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही ठिकाने लगाने का सोचा. उसने अपनी ह्युंडई कार से 25 को शव तो ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्त अनुज के साथ निकला. लेकिन 26 जनवरी होने के चलते हाई अलर्ट में उसकी 2 जगह चेकिंग हुई. जिसके बाद अमित ने दूर ना जाकर शिल्पा के शव को आसपास ही ठिकाना लगाना ज्याद सही समझा.
इसके बाद अमित ने शिल्पा की लाश को जलाने का प्लान बनाया. उसने गाजीपुर से एक पेट्रोल पंप से 160 रुपए का डीजल लिया और शिल्पा के शव को एक सूटकेस में पैक किया. जिसके बाद वो 26 जनवरी की सुबह करीब 1:45 बजे सूटकेस लेकर गाजीपुर में सुनसान इलाके में पहुंचा. वहा जाकर खाली जगह पर सूटकेस को आग लगा दी.
घटना को अंजाम देने के बाद अमित अपने दोस्त को छोड़कर ग्रेटर नोएडा चला गया. जिसके बाद वह प्रयागराज जाने कि भी तैयारी में था. लेकिन पुलिस ने मामले की जाँच इतने तेजी से की जिसके कारण अमित के भागने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या था मामला
दरअसल पूरा मामला दिल्ली के गाजीपुर का हैं. जहां बीते दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर एक भयानक घटना को अंजाम दिया गया था. यहाँ एक 22 साल की लड़की की लाश सूटकेस के अंदर रख उसे जलाकर खाक कर दिया गया. वहीं दिल्ली पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल था.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब तक घटना की सुचना मिली काफी देर हो चुकी थी. पुलिस सुबह 4:10 बजे घटना स्थल पहुंची तब तक बॉडी पूरी तरह जल चुकी थी. जिसके बाद आस पास के सीसीटीवी खंगाले गये.
पुलिस को पता चला कि यूपी नंबर की गाड़ी से आये लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया हैं. जिसके बाद गाडी के डिटेल्स निकाले गये. जिसमे पता चला कि गाडी किसी अमित तिवारी नाम के शख्स को बेच दी है. इसके बाद अमित तिवारी के बारे में जानकारी मिली और उसे पकड़ा गया. इसके अलावा ये भी पता चला कि शिल्पा पांडे और अमित दोनों की ही उम्र 22 साल थी. शिल्पा के माता पिता सूरत में रहते हैं और वहीं काम करते हैं