Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

School Ko Bomb Se Udane Ki Dhamki: नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तीन अलग-अलग स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी (School Ko Bomb Se Udane Ki Dhamki) भरे ईमेल मिले। इनमें चाणक्यपुर, द्वारका और प्रशात विहार क्षेत्र स्थित स्कूल शामिल है। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड तुरंत हरकत में आ गए। राहत की बात यह रही कि अब तक की जांच में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से स्कूलों में तलाशी अभियान जारी है और पुलिस अलर्ट पर है।

राजधानी दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी
X
By Chitrsen Sahu

School Ko Bomb Se Udane Ki Dhamki: नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तीन अलग-अलग स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी (School Ko Bomb Se Udane Ki Dhamki) भरे ईमेल मिले। इनमें चाणक्यपुर, द्वारका और प्रशात विहार क्षेत्र स्थित स्कूल शामिल है। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड तुरंत हरकत में आ गए। राहत की बात यह रही कि अब तक की जांच में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से स्कूलों में तलाशी अभियान जारी है और पुलिस अलर्ट पर है।

सुबह 8 बजे मिले धमकी भरे ईमेल

दिल्ली पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 8 बजे पुलिस को प्रशांत विहार, द्वारका सेक्टर-16 और चाणक्यपुरी स्थित स्कूलों में बम की धमकी (School Ko Bomb Se Udane Ki Dhamki) मिलने की सूचना मिली। सभी स्कूलों को ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई थी। सूचना मिलते ही तीनों जगहों पर संबंधित थानों की पुलिस, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते को तैनात कर दिया गया।

द्वारका डीसीपी ने दी जानकारी

द्वारका के पुलिस उपायुक्त (DCP) अंकित सिंह ने बताया कि सेक्टर 16 स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल को धमकी मिलने के बाद तत्काल पुलिस और बस स्क्वाड की टीम भेजी गई। पूरी इमारत की तलाशी ली गई। इस दौरान बच्चों और स्टाफ को भी सुरक्षा कारणों से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल की गहन जांच की जा रही है, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली है।

साइबर सेल कर रही ईमेल की जांच

पुलिस के अनुसार, बम की धमकी (Bomb Se Udane Ki Dhamki) वाला ईमेल कहा से भेजा गया, इसकी जांच साइबर क्राइम विशेषज्ञों को सौंपी गई है। दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट इस बात का पता लगाने में जुटी है कि मेल की IP लोकेशन क्या है और यह मेल किस डिवाइस या नेटवर्क से भेजा गया है। पुलिस उपायुक्त (DCP) अंकित सिंह ने बताया कि इस तरह की धमकियों को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषियों को जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाई गई

धमकी के बाद तीनों स्कूलों में सूरक्षा बढ़ा दी गई है, पुलिस ने स्कूल प्रशासन को बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से कुछ समय के लिए स्कूल बंद रखने का भी सुझाव दिया है। कई अभिभावकों को जैसे ही यह जानकारी मिली वे घबराते हुए स्कूल पहुंचे और बच्चों को घर ले गए।

पिछले साल भी मिली थी धमकी

यह पहली धमकी नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली हो। पिछले साल भी दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Se Udane Ki Dhamki) भरे ईमेल मिले थे, जिससे राजधानी दिल्ली में दहशत का माहौल बन गया था। हालांकि उस समय भी पुलिस जांच में सभी ईमेल फर्जी पाए गए थे, लेकिन यह स्पष्ट हो गया था कि किसी शरारती तत्व ने ऐसा किया था।

बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि

दिल्ली पुलिस ने आम जनता और अभिभावकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें। बच्चों की सुरक्षा को प्रथमिकता दी जा रही है और स्कूल प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में रहकर हालात पर नजर रखी जा रही है।

Next Story