Begin typing your search above and press return to search.

Delhi MCD News: कोचिंग सेंटर हादसे के बाद MCD का एक्शन, 13 कोचिंग सेंटर सील

Delhi MCD News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हाल ही में हुए कोचिंग सेंटर हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने तत्काल कार्रवाई की है। एमसीडी ने अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है।

Delhi MCD News: कोचिंग सेंटर हादसे के बाद MCD का एक्शन, 13 कोचिंग सेंटर सील
X
By Ragib Asim

Delhi MCD News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हाल ही में हुए कोचिंग सेंटर हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने तत्काल कार्रवाई की है। एमसीडी ने अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। ये सभी सेंटर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इन सेंटरों के गेट पर नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं और उनसे जवाब मांगा गया है।

सील किए गए कोचिंग सेंटर

ओल्ड राजेंद्र नगर में सील किए गए कोचिंग सेंटरों में प्रमुख नाम हैं:

  • आईएएस गुरुकुल
  • चहल अकादमी
  • प्लूटस अकादमी
  • साई ट्रेडिंग
  • आईएएस सेतु
  • टॉपर्स अकादमी
  • दैनिक संवाद
  • सिविल्स डेली आईएएस
  • करिअर पावर
  • 99 नोट्स
  • विद्या गुरु
  • गाइडेंस आईएएस
  • 'इजी फॉर आईएएस'

दिल्ली सरकार ने पुष्टि की है कि ये सेंटर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और तत्काल सील कर दिए गए हैं। दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा है कि इस अभियान को आवश्यकता अनुसार पूरे दिल्ली में फैलाया जाएगा।

उच्चस्तरीय समिति द्वारा होगी जांच

हादसे की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने एक उच्चस्तरीय समिति के गठन की घोषणा की है, जो इस घटना की जांच करेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने छात्र सुरक्षा के लिए गाइडलाइन्स और मुआवजे की मांग की है। छात्रों ने लगातार दूसरे दिन एमसीडी और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story