Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराई गई बिल्डिंग

School Ko Bomb Se Udane Ki Dhamki: दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीन स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया गया।

दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराई गई बिल्डिंग
X
By Chitrsen Sahu

School Ko Bomb Se Udane Ki Dhamki: दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीन स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया गया।

दिल्ली के तीन स्कूलों बम से उड़ाने की धमकी

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह कंट्रोल रुम को ईमेल की जरीए दिल्ली के तीन स्कूलों दिल्ली पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल और श्रीराम नर्ल्ड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिग्रेड और पुलिस की टीम अलर्ट हो गई और स्कूल परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

बम की धमकी से फैली सनसनी

बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इसी साल जुलाई के महीने में 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 16 जुलाई को 5 स्कूलों, 14 जुलाई को 3 और 15 जुलाई को 3 स्कूलों को ईमेल के जरीए बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। सर्च अभियान के बाद स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी झूठी निकली। फिर भी बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिग्रेड और पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर रही।

अलर्ट मोड पर बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिग्रेड और पुलिस की टीम

भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार स्कूलों को मिल रही बम से उड़ाने की धमकी से बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिग्रेड और पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के लिहाज से पहले तो स्कूल परिसर को खाली कराया जाता है। इसके बाद पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली जाती है। इसके बाद धमकी देने वाले का जांच पड़ताल की जाती है। यह पता लगाया जाता है कि जिसने धमकी दी है वह कौन है और कहा से है।

Next Story