Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Heatwave Alert: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में हीट वेव का कहर, अब तक 190 से ज्यादा लोगों की मौत

Delhi Heatwave Alert: भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात को मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं।

Delhi Heatwave Alert: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में हीट वेव का कहर, अब तक 190 से ज्यादा लोगों की मौत
X
By Ragib Asim

Delhi Heatwave Alert: भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात को मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा को बड़ी राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा की है कि हरियाणा के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। आज के लिए हरियाणा के पानीपत, गोहाना, सोनीपत, रोहतक, और खरखौदा में तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा, यूपी के कांधला, खतौली, सकौती, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, और किठौर में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

भीषण गर्मी और लू का कहर

भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों का जीवन दुश्वार कर दिया है। दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में लू के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है, और 15 से अधिक मरीज भर्ती हैं। गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट के कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि 11 जून से 19 जून के बीच दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण 192 बेघर लोगों की मौत हो गई है। नोएडा में भी हालात बेहद खराब हैं, जहां पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, और इन मौतों के पीछे लू को वजह माना जा रहा है।

बिहार में भी हीट वेव का कहर

बिहार में भी हीट वेव के कारण लोगों की जान जा रही है। पिछले दो दिनों में 16 से अधिक लोग हीट वेव के शिकार हो चुके हैं। यूपी के कई शहरों में भी ऐसे ही हालात हैं, जहां हीट वेव से लोगों की मौतें हो रही हैं।

आगामी मौसम का पूर्वानुमान

अगर 20 जून से 21 जून के बीच बारिश होती है, तो दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा को बड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि भीषण गर्मी और लू का प्रकोप फिलहाल जारी रहेगा। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर उन लोगों को जो सीधे धूप में काम करते हैं या जिनके पास पर्याप्त ठंडक की व्यवस्था नहीं है।

सरकार और लोगों के लिए सुझाव

  • शीतल स्थानों पर रहें: गर्मी और लू से बचने के लिए जितना संभव हो, शीतल स्थानों पर रहें।
  • हाइड्रेटेड रहें: ज्यादा से ज्यादा पानी और तरल पदार्थ पिएं।
  • हल्के और ढीले कपड़े पहनें: गर्मी से बचने के लिए हल्के और ढीले कपड़े पहनें।
  • जरूरी होने पर ही बाहर निकलें: अगर बहुत जरूरी नहीं हो, तो घर के अंदर ही रहें।
  • अभी के लिए, मौसम के बदलते मिजाज पर नजर रखें और गर्मी से बचने के सभी उपाय अपनाएं।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story