Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Election Result 2025: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे, BJP के प्रवेश वर्मा को मिली जीत

Delhi Election Result 2025:

Delhi Election Result 2025: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे, BJP के प्रवेश वर्मा को मिली जीत
X
By Neha Yadav

Delhi Election Result 2025: आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं. भारी मतों से अरविंद केजरीवाल को हार मिली है. बीजेपी से प्रवेश वर्मा को जीत गए हैं.

नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा को मिली जीत

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करीब तीन हज़ार वोटों से हराया है. प्रवेश वर्मा को 22034 मत प्राप्त हुए. जबकि अरविंद केजरीवाल को 20190 वोट मिले हैं. कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर हैं.

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी हारे

वहीँ, आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को करीबी हार का सामना करना पड़ा है. मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के तरविंदर सिंह मारवाह से हार गए हैं. मनीष सिसोदिया को करीब 600 वोट से हार मिली है. मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा,"जंगपुरा के लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन लगभग 600 वोट से हम पीछे रह गए. जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि जंगपुरा के लोगों की समस्याओं को वे हल करेंगे"

राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह जीते

दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर भी भाजपा को जीत मिली है. भाजपा प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप पार्टी की उम्मीदवार व विधायक धनवती चंदेला को हराकर जीत हासिल की है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने धनवती चंदेला को 18190 वोट से हराया है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं राजौरी गार्डन और दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे 17,500 वोटों से जीत दिलाई. यह ऐतिहासिक जीत है, इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है.आम आदमी पार्टी एक आपदा बन गई थी, लोगों को आज आपदा से छुटकारा मिल गया है. हम 27 साल के वनवास के बाद वापस आ रहे हैं."

आतिशी कालकाजी सीट से जीती

दिल्ली से मिली कड़ी हार के बाद आम आदमी पार्टी को एक अच्छी खबर मिली है. दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं. आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के रमेश विधूड़ी को हराया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story