Begin typing your search above and press return to search.

MayDay Call Kya Hai: क्रैश से ठीक पहले पायलट ने भेजा 'Mayday' कॉल, जानिए इसका मतलब? क्यों है ये इतना अहम?

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फ्लाइट नंबर AI-171 में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 170 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

MayDay Call Kya Hai: क्रैश से ठीक पहले पायलट ने भेजा Mayday कॉल, जानिए इसका मतलब? क्यों है ये इतना अहम?
X
By Ragib Asim

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फ्लाइट नंबर AI-171 में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 170 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस दिल दहला देने वाले हादसे से ठीक पहले, विमान के पायलट ने ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को एक ‘Mayday’ कॉल भेजा था। यह कॉल बताता है कि विमान गंभीर खतरे में था और पायलट ने आखिरी समय तक सभी को सतर्क करने की कोशिश की थी।

क्या होता है ‘Mayday’ कॉल?

‘Mayday’ एक अंतरराष्ट्रीय इमरजेंसी सिग्नल है, जिसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई हवाई जहाज या जहाज जानलेवा खतरे में होता है। यह शब्द तीन बार दोहराया जाता है – “Mayday, Mayday, Mayday” – ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी न हो।

इसका उपयोग तब किया जाता है जब:

  • विमान का इंजन फेल हो जाए
  • टेक्निकल फॉल्ट के कारण कंट्रोल न रहे
  • आग लग जाए
  • अचानक कोई और जानलेवा स्थिति उत्पन्न हो जाए

ऐसे में कंट्रोल टावर तुरंत आपातकालीन कार्रवाई शुरू करता है – जैसे रनवे खाली करवाना, रेस्क्यू टीम्स को अलर्ट करना, और निकटतम सुरक्षित लैंडिंग की व्यवस्था करना।

पायलट की बहादुरी – आखिरी सांस तक फर्ज निभाया

सूत्रों के मुताबिक, जब विमान ने टेकऑफ किया, तभी तकनीकी खराबी के शुरुआती संकेत मिलने लगे थे। पायलट ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए 'Mayday' सिग्नल भेजा। ये कदम सिर्फ अपने बचाव के लिए नहीं बल्कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अलर्ट करने और बाकी विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी था। ये दर्शाता है कि पायलट ने अपनी आखिरी सांस तक जिम्मेदारी निभाई और हादसे के बीच भी संचार बनाए रखा।

कितने लोग थे विमान में सवार?

  • कुल यात्री: 232
  • क्रू मेंबर: 10
  • 169 भारतीय नागरिक
  • 53 ब्रिटिश नागरिक
  • 7 पुर्तगाली नागरिक
  • 1 कनाडाई नागरिक

हादसे के बाद घायल यात्रियों को अहमदाबाद के सिविल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एयर इंडिया और प्रशासन लगातार संपर्क में है।

Mayday शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई?

‘Mayday’ शब्द फ्रेंच भाषा के "m’aidez" (मे-दे) से लिया गया है, जिसका मतलब है – “Help me” यानी “मदद करो”। इसे 1920 के दशक में पहली बार वायुसेना और नौसेना द्वारा इमरजेंसी कॉल के रूप में अपनाया गया था।

इस हादसे से क्या सीख?

यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि किसी भी उड़ान में सुरक्षा संचार कितना जरूरी होता है। ‘Mayday’ कॉल न सिर्फ एटीसी को अलर्ट करता है, बल्कि बचाव कार्यों में समय बचाने में भी अहम भूमिका निभाता है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story