Begin typing your search above and press return to search.

Daniel Balaji Passes Away: नहीं रहे मशहूर साउथ एक्टर डेनियल बालाजी, 48 की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन

Daniel Balaji Passes Away: साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है. तमिल और मलयालम फिल्मों में अपने एक्टिंग से दिल जीत चुके एक्टर डेनियल बालाजी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Daniel Balaji Passes Away: नहीं रहे मशहूर साउथ एक्टर डेनियल बालाजी, 48 की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन
X
By Neha Yadav

Daniel Balaji Passes Away: साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है. तमिल और मलयालम फिल्मों में अपने एक्टिंग से दिल जीत चुके एक्टर डेनियल बालाजी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है. शुक्रवार देर रात हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

देर रात हार्ट अटैक से मौत

जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार को डेनियल बालाजी को अचानक सीने में दर्द होने लगा. जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम में एक प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें नहीं सका और उनकी मौत हो गयी. उनके पार्थिव शरीर को पुरसाईवालकम स्थित उनके आवास पर ले जाया गया है. आज 30 मार्च को उन्हें श्रद्धांजली दिया जाएगा. डेनियल बालाजी के मौत से उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर है.

डायरेक्टर मोहन राजा ने दी श्रद्धांजलि

डेनियल बालाजी के मौत से दुखी डायरेक्टर मोहन राजा ने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा "ऐसी दुखद खबर, वह मेरे लिए फिल्म संस्थान में शामिल होने के लिए एक प्रेरणा थे, बहुत अच्छा दोस्त, उनके साथ काम करना मिस कर रहा हूं, उसकी आत्मा को शांति मिलें. "

कई बड़ी फिल्मों काम किया

डेनियल बालाजी ने सॉउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. डेनियल बालाजी अपने विलेन रोल के फेन्स के पसंदीदा रहा हैं. बालाजी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कमल हासन की अप्रकाशित मरुधनायगम के सेट पर एक यूनिट प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में की थी. तमिल में उनकी पहली फिल्म अप्रैल माधाथिल थी. उसके बाद काखा काखा में सूर्या के साथ एक पुलिस अधिकारी के रूप में काम किया. ब्लॉकबस्टर फिल्म वेट्टैयाडु विलैयाडु, पोलाधवन, तेलुगु फिल्म चिरुथा जैसी कई बड़ी फिल्म में काम किया. वहीँ बालाजी ने कमल हासन, थलापति विजय और सूर्या जैसे साउथ के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story