दहेज के लिए टॉर्चर, जिंदा जलाकर मार डाला, महीनों से चल रही थी मर्डर की प्लानिंग..पढ़िए निक्की हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने फरार चल रहे ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया हैं... सोमवार को पुलिस ने मामले में फरार चल रहे जेठ रोहित भाटी को सिरसा टोल चौराहा के पास से धर दबोचा.. आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने फरार चल रहे ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया हैं... सोमवार को पुलिस ने मामले में फरार चल रहे जेठ रोहित भाटी को सिरसा टोल चौराहा के पास से धर दबोचा.. आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
आपको बता दें कि पुलिस ने पहले आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया था.. इसके बाद सास दया को भी पुलिस ने अपने गिरफ्तार कर लिया है... अब तक इस मामले के 4 आपरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.बतादें की कल आरोपी विपिन ने पुलिस की गिरफ्तारी से भागने की कोशिश की जिस के बाद पुलिस और आरोपी को बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी जिसके बाद पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विपिन ने कहा कि उसे पत्नी की मौत का कोई पछतावा नहीं है। उसने कहा, मैंने उसे नहीं मारा है। वह खुद मर गई। पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है।
मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की एंट्री
वहीं अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र भेजा है.. इस पत्र में आयोग ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और तीन दिन के अंदर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.. साथ ही निष्पक्ष जांच और पीड़ित के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई हैं,..
मिली जानकारी के मुताबिक निक्की के बुटीक और भाभी कंचन का ब्यूटी पार्लर चालने आरोपी विपिन को पसंद नही था..साथ ही दोनों बहनों के इंस्टाग्राम चलाना भी उसे ना पसंद था, और आए दिन निक्की और विपिन का विवाद होता रहता था..वहीं इस पूरे घटना क्रम के बाद सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.पहला वीडियो ये बता रहा है कि जिस समय निक्की को जलाया गया उस दौरान विपिन घर के बाहर था। दोनों वीडियो की जांच पुलिस कर रही है।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली इलाके के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर हत्या का मामला सामने आया है... जहां 2016 में निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन दोनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी.. निक्की के परिवार ने आरोप लगाया की शादी के बाद से दहेज को लेरकर उसे प्रताड़ित
किया जा रहा था.. ससुराल वालों की मांग बढ़ती जा रही थी.परिवार ने बेटी के ससुराल वालों को एक स्कॉर्पियो एसयूवी, एक मोटरसाइकिल और सोने के गहने भी दिए थे. बाद में निक्की के ससुरालियों ने 36 लाख रुपये नकद और एक लग्जरी कार देने की भी मांग की.आरोप है निक्की को उसके बेटे के सामने पीटा गया. जिसके बाद उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया.
निक्की की बहन कंचन का बयान
निक्की की बड़ी बहन कंचन ने बताया कि निक्की के पति विपिन ने उसके साथ मारपीट की जब बो बचाने गई तो विपिन ने उसके साथ भी मारपीट की.इस दौरान कंचन बेहोश हो गई. तब निक्की पर पेट्रोल डालकर विपिन ने आग लगा दी.निक्की की चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे उन्होंने कंबल डालकर आग बुझाई और उसे फोर्टिस अस्पताल लेकर गए. वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे दिल्ली अस्पताल रेफर कर दिया इलाज के दौरान निक्की की मौत हो गई।
