Begin typing your search above and press return to search.

DA Hike 2025: दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिया बड़ी खुशखबरी! सरकार का डबल तोहफ़ा, इतनी बढ़ जाएगी सैलेरी!

DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आने वाली दिवाली डबल खुशियां लाने वाली है। मोदी सरकार अक्टूबर में महंगाई भत्ते (DA Hike 2025) में 3% के इजाफे का ऐलान कर सकती है।

DA Hike 2025: दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिया बड़ी खुशखबरी! सरकार का डबल तोहफ़ा, इतनी बढ़ जाएगी सैलेरी!
X
By Ragib Asim

DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आने वाली दिवाली में डबल खुशियां मिलने वाली है। मोदी सरकार अक्टूबर में महंगाई भत्ते (DA Hike 2025) में 3% के इजाफे का ऐलान कर सकती है।

फिलहाल कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55% डीए मिल रहा है, अगर ये बढ़ोतरी हो जाती है तो DA बढ़कर 58% हो जाएगा। इस इजाफे का डायरेक्ट फायदा लगभग 1.2 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाला है।

फेटिवव सीजन में वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी से खर्च करने की क्षमता बढ़ने वाली है । यही वजह है कि सरकार अक्सर दशहरा और दिवाली के आसपास कर्मचारियों को DA Hike का तोहफा देती है।
साल में दो बार होता है DA रिवीजन
पहला जनवरी से जून की के लिए
दूसरा जुलाई से दिसंबर की के लिए
आप को बता दें कि इस साल मार्च में सरकार ने जनवरी-जून के लिए DA में 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 53% से 55% हो गया था। अब जुलाई-दिसंबर की अवधि के लिए 3% बढ़ाने पर विचार हो रहा है।
पेंशन पर कैसा पड़ेगा असर?
डीए का डायरेक्ट असर सैलरी और पेंशन पर पड़ता है, इसका कैलकुलेशन बेसिक सैलरी या बेसिक पेंशन के आधार पर होता है। अगर किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन ₹9,000 है, तो 55% डीए पर उन्हें ₹4,950 मिल रहे हैं। यानी कुल पेंशन = ₹9,000 + ₹4,950 = ₹13,950।
लेकिन अगर डीए 58% हो गया तो डीए = ₹5,220 होगा। यानी कुल पेंशन = ₹9,000 + ₹5,220 = ₹14,220। इस तरह हर महीने करीब ₹270 का फायदा मिलेगा।
8वें वेतन आयोग पर भी अपडेट संभव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार दिवाली के आसपास 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह डबल गिफ्ट होगा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story