Begin typing your search above and press return to search.

Crime News Hindi: लिव-इन कपल की खौफनाक करतूत... जन्म के तुरंत बाद अपने 2 बच्चों को मार डाला, घर में दफनाया, फिर हड्डियां...

Crime News Hindi: केरल के त्रिशूर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसे सून किसी की रूह काँप जाए. यहाँ के लिव इन रिलेशन में रह रहे एक कपल ने अपने ही दो नवजात बच्चों की हत्या कर दी और घर के पीछे दफन कर दिया.

Crime News Hindi: लिव-इन कपल की खौफनाक करतूत... जन्म के तुरंत बाद अपने 2 बच्चों को मार डाला,
X

Crime News Hindi

By Neha Yadav

Crime News Hindi: केरल के त्रिशूर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसे सून किसी की रूह काँप जाए. यहाँ के लिव इन रिलेशन में रह रहे एक कपल ने अपने ही दो नवजात बच्चों की हत्या कर दी और घर के पीछे दफन कर दिया. अब युवक खुद बच्चों की हड्डियों को लेकर थाने पहुंचा.

बच्चों का कंकाल लेके थाने पंहुचा युवक

दरअसल, यह पूरा मामला पुडुकड़ थाने का है. शनिवार की रात 12.30 बजे बाविन (25 वर्षीय) नाम का युवक नशे की हालत में पुडुकड़ थाने में पहुंचा. युवक बाविन अपने साथ एक बैग लेकर खुद थाने पहुंचा. जिसमे नवजात बच्चों की हड्डियां भरी हुई थी. पुलिस को बैग सौपते हुए उसने कहा, "उसने और उसकी प्रेमिका अनीशा (23 वर्षीय) लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. दोनों ने मिलकर अपने दो नवजात बच्चों की पैदा होते ही हत्या कर दी और उसे घर के घर के पीछे दफना दिया. बैग में दोनों बच्चों के शव के कंकाल है. युवक के बयान सुनकर पुलिस भी दंग रह गयी. पुलिस ने बाविन के बयान के बाद उसे और उसकी प्रेमिका अनीशा को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमिका के साथ की थी ह्त्या

दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पहले तो अनीशा ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसने पुलिस को बताया कि पहले बच्चे का जन्म साल 2022 में हुआ था. वह मृत पैदा हुआ था. उसकी मौत गले में गर्भनाल के लिपटने से हुई थी. हालंकि पुलिस ने सब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबुल किया. उसने बताया कि पहले बच्चे को 6 नवंबर, 2022 और दूसरे बच्चे जिसका जन्म 29 अगस्त, 2024 में हुआ था. उसने दोनों का गला घोंटकर मार डाला था. बाविन ने बच्चे के शव को घर के पीछे एक बागान में दफना दिया. बच्चे की मौत के आठ महीने बाद बच्चे के कंकाल को खोदकर निकला और अंतिम अनुष्ठान के लिए अपने बॉयफ्रेंड को दे दिया.

ऐसे खुला राज

जानकारी के मुताबिक़, बाविन और अनीशा 2020 से एक दूसरे के सम्पर्क मे थे. उनकी मुलाक़ात फेसबुक के ज़रिए हुए थी. तबसे दोनों साथ थे. दोनों लिव इन में रह रहे थे. इस बीच वो दो बार गर्भवती भी हुई. लेकिन दोनों बच्चा ने चाहते थे इसलिए मार डाला. वहीँ, पिछले कुछ समय से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. दोनों अलग हो गए थे. जिसके बाद भाविन ने थाने में जाकर सब राज खोल दिया.

युवक ने ही रची थी साजिश

पुलिस के अनुसार, बाविन ने ही युवती को दोनों बच्चों की ह्त्या की साजिश रची थी और हत्याओं के लिए उकसाया था. पुलिस दोनों आरोपियों से हिरासत में पूछताछ कर रही है. इस मामले की जांच जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नवजात बच्चों के बारे में और किसे खबर है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story