Air India Flight: क्रैश होने से बाल-बाल बचा....एयर इंडिया फ्लाइट में दहशत, 2 घंटे आसमान में फंसा रहा विमान, जानिए कैसे बची जानें, सांसद ने बताई आपबीती
Crash Hone Se Bacha Air India Fligh: चेन्नई: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल सहित पांच अन्य सांसदों और यात्रियों को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली लेकर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। हवा में दो घंटे से ज्यादा समय तक चक्कर लगाने के बाद फ्लाइट की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जिसके बाद सासंद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर आपबीती बताई।

Crash Hone Se Bacha Air India Fligh: चेन्नई: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल सहित पांच अन्य सांसदों और यात्रियों को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली लेकर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। हवा में दो घंटे से ज्यादा समय तक चक्कर लगाने के बाद फ्लाइट की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जिसके बाद सासंद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर आपबीती बताई।
खराब मौसम के चलते आई खराबी
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट ने 10 अगस्त को 8:17 को केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, जिसमें कांग्रेस सांसद महासचिव केसी वेणुगोपाल, यूडीएफ संयोजक कोडिकुन्निल सुरेश,अदूर प्रकाश, के राधाकृष्णन और तामिलनाडू सांसद रॉबर्ट ब्रूस सी सहित कई यात्री भी शामिल थे। लेकिन खराब मौसम के चलते एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई।
सासंद केसी वेणुगोपाल ने बताई आपबीती
तकनीकी खराबी आने के बाद फ्लाइट को चेन्नई की ओर डायवर्ट कर दिया गया। लगभग दो घंटे हवा में चक्कर काटने के बाद फ्लाइट की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जिसके बाद सासंद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर आपबीती बताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही फ्लाइट AI 2455 में मै, कई सांसद और कई यात्री सवार थे, एक भयावक हादसा होते होते बाल बाल बची। सफर देरी से शुरु हुआ, लेकिन फिर उड़ान भरने के बाद धीरे धीरे वह एक भयावहक अनुभव में बदल गया।'
फायलट ने की सिगनल में खराबी की घोषणा
उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हमें अशांती का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद फायलट ने सिगनल में खराबी की घोषणा की और फ्लाइट को चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया। लगभग दो घंटे तक हम उतरने की अनुमती का इंतजार करते रहे और हवाई अड्डे का चक्कर लगाते रहे। उन्होंने बताया कि लैंडिंग की पहली कोशिश के दौरान सूचना मिली कि रनवे में पहले से ही एक प्लेन मौजूद है, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए फ्लाइट को तुरंत ऊपर उठाने का फैसला लिया। दूसरी कोशिश में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो गई।
DGCAIIndia और MoCA _Gol से किया आग्रह
सासंद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आगे लिखा कि 'हम कौशल और भाग्य से बच गए। इसके साथ ही उन्होंने DGCAIIndia और MoCA _Gol से आग्रह किया है कि इस घटना की तत्काल जांच करें। साथ ही जवाबदेही तय करें और सुनिश्चित करें की ऐसी चूक फिर कभी न हो।'
