Begin typing your search above and press return to search.

Mumbai Corona Patient dies: मुंबई में कोरोना मरीज की मौत, 21 साल के युवक की मौत से मचा हड़कंप, सरकार अलर्ट मोड पर

Mumbai Corona Patient dies: पांच साल पहले पूरी दुनिया को दहला देने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर भारत में दस्तक दे चुका है। महाराष्ट्र के ठाणे शहर से आई एक दर्दनाक खबर ने प्रशासन और आम लोगों दोनों की चिंता बढ़ा दी है।

Mumbai Corona Patient dies: मुंबई में कोरोना मरीज की मौत, 21 साल के युवक की मौत से मचा हड़कंप, सरकार अलर्ट मोड पर
X
By Ragib Asim

Mumbai Corona Patient dies: पांच साल पहले पूरी दुनिया को दहला देने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर भारत में दस्तक दे चुका है। महाराष्ट्र के ठाणे शहर से आई एक दर्दनाक खबर ने प्रशासन और आम लोगों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। ठाणे नगर निगम (TMC) ने शनिवार को पुष्टि की कि एक 21 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इसके साथ ही शहर में आठ नए मामलों की पुष्टि हुई है।

21 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत

नगर निगम के अनुसार मृतक युवक पहले से ही गंभीर डायबिटीज की समस्या से जूझ रहा था। उसे बीते गुरुवार को कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले ही दिन, शुक्रवार रात को उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार को उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि युवक को डायबिटीज से जुड़ी गंभीर जटिलताओं के चलते भर्ती किया गया था और कोरोना ने उसकी स्थिति और बिगाड़ दी।

ठाणे में कुल 18 एक्टिव केस

ठाणे में इस समय कुल 18 सक्रिय कोरोना के मरीज हैं। इनमें से सिर्फ एक मरीज अस्पताल में भर्ती है जबकि बाकी होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं। राहत की बात यह है कि सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है। टीएमसी के मुताबिक अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए एक विशेष वार्ड तैयार किया गया है, जहां 19 बिस्तर और RT-PCR जांच सुविधा मौजूद है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल ने जानकारी दी कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 से निपटने के लिए दवाओं का पर्याप्त स्टॉक और जांच किट उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।

क्या फिर से लौटेगा लॉकडाउन?

भले ही मामला अभी सीमित है, लेकिन कोरोना की वापसी के संकेत सरकार और चिकित्सा विशेषज्ञों को पुराने डर की याद दिला रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि मामले बढ़ते हैं, तो मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे पुराने नियम एक बार फिर लागू किए जा सकते हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में जरूर है, लेकिन कोरोना की वापसी को हल्के में लेना खतरे से खाली नहीं होगा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story