Covid News 2025: भारत में फिर हुई कोरोना की एंट्री, बढ़ने लगे कोविड के मामले, 2 मरीजों की मौत
Covid News 2025:

Covid News 2025: एक बार फिर कोविड-19 संक्रमणों में उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भारत में भी इसकी एंट्री हो चुकी है. मुंबई में कोरोना से दो मरीजों की मौत की हुई है. हालाँकि अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मौतें कैंसर और किडनी की बीमारी से हुईं है.
जानकारी के मुताबिक़, पिछले तीन महीनों में मुंबई में हर महीने 7 से 10 नए कोरोना के केस दर्ज किए जा रहे हैं. इसी बीच केईएम अस्पताल में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है. मृतकों में एक 58 वर्षीय महिला और एक 13 वर्षीय किशोरी शामिल हैं. महिला कैंसर से पीड़ित थी और लड़की किडनी की बीमारी से जूझ रही थी. वो दोनों कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी.
वहीँ, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इन दोनों मरीजों की मौतें कोविड-19 से नहीं हुई है. दोनों की मौत उनकी गंभीर बीमारियों कैंसर और किडनी फेलियर के कारण हुई हैं. हालाँकि कोविड टेस्ट पॉज़िटिव होने के कारण उनके शव परिवार को नहीं सौपे जायेंगे.
कोरोना को लेकर डॉक्टरों सावधानी बरतने को कहा है.डॉक्टरों का कहना है. फिलहाल इससे डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो लोग विदेश से लौट रहे हैं वे सावधानी बरतें. डॉक्टरों कला कहना है कुछ दिनों में कोविड जैसे लक्षणों वाले कई नए मामलों की जानकारी दी है,.जिनमें बुखार, खांसी और गले में दर्द जैसे सामान्य लक्षण शामिल हैं.
