Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, कहा - बरतें ये सावधानियां
Corona Update: एक बार फिर देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना और फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
Corona Update: एक बार फिर देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना और फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्यों को जारी में कहा गया है कि 10 और 11 अप्रैल को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन करें। इस मॉक ड्रिल में आईसीयू बेड, मेडिकल इक्विपमेंट्स, ऑक्सीजन और मेन पावर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1590 केस सामने आए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में 6 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसमें महाराष्ट्र में तीन मौतें दर्ज की गई हैं।
इससे पहले बुधवार यानी 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम बैठक की थी। पीएम मोदी ने कोरोना के मामलों में तेजी के बीच हालात और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए यह उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इस दौरान देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। पीएम ने रोगियों, स्वास्थ्य पेशेवरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अस्पताल परिसर में मास्क पहनने सहित कोरोना के बचाव के उचित व्यवहार पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाते हैं तो उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी जानी चाहिए।
इस समय महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 343 नए केस सामने आए हैं, जबकि ठाणे में तीन मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 152 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर 1.33 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.23 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं, देश में अब तक कुल कोरोना वायरस के मामले 447,01,257 हो गए हैं, जबकि अब तक कुल 5,30,824 मरीजों की मौत हुई है।