Begin typing your search above and press return to search.

Covid-19 Big Alert: फिर बेकाबू हुआ कोरोना वायरस! एक हफ्ते में 164 नए मामले, मुंबई में दो मौतें, सरकार अलर्ट पर

Covid-19 Big Alert: खांसी और जुकाम से फैलने वाले कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर वापसी करता दिख रहा है। भारत में 12 मई से अब तक एक हफ्ते में 164 मामले सामने आ चुके हैं।

Covid-19 Big Alert: फिर बेकाबू हुआ कोरोना वायरस! एक हफ्ते में 164 नए मामले, मुंबई में दो मौतें, सरकार अलर्ट पर
X
By Ragib Asim

Covid-19 Big Alert: कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर वापसी करता दिख रहा है। भारत में 12 मई से अब तक एक हफ्ते में 164 मामले सामने आ चुके हैं। एशिया के हांगकांग और सिंगापुर में इसके मामले तेजी से बढ़ने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी समीक्षा शुरू कर दी है। भारत में इस समय करीब 257 सक्रिय मामले हैं, जो डॉक्टरों की निगरानी में हैं। आइए जानते हैं यह बढ़ोतरी कितनी खतरनाक है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), आपातकालीन चिकित्सा राहत (EMR) प्रभाग, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और केंद्रीय अस्पतालों के विशेषज्ञों के साथ बैठक हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में ताजा लहर JN.1 वेरिएंट और इसके संबंधित वंशजों सहित नए ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट के प्रसार से प्रेरित है। ये मामले हल्के हैं और इनमें असामान्य गंभीरता या मृत्यु दर का कोई संबंध नहीं दिखता।

भारत में कोरोना के मौजूदा मामले केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सबसे अधिक हैं। पिछले हफ्ते केरल में करीब 70 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद महाराष्ट्र में 44 मामले और तमिलनाडु में 34 मामले सामने आए थे। अभी महाराष्ट्र में 56 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना से 2 मौत भी सामने आई है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उनमें एक 59 साल के कैंसर रोगी और 14 साल की किडनी रोगी बच्ची थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि जिन दो लोगों की मौत हुई है, वे गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। हालांकि, उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी। बताया जा रहा है कि भारत में जितने सक्रिय मामले हैं, सभी सामान्य हैं और उनमें किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी। अन्य राज्यों में देखें तो कर्नाटक में 8, गुजरात में 6, दिल्ली में 3, हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में 1-1 मामले सामने आए हैं।

वर्ष 2020 में सरकार की ओर से रोजाना स्वास्थ्य ब्रीफिंग करने वाले प्रमुख महामारी विज्ञानी डॉ. रमन गंगाखेडकर ने भी जनता से शांत रहने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि जब तक अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु दर में उल्लेखनीय वृद्धि नहीं होती है, तब तक घबराने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि भारत के पास ओमिक्रॉन वैरिएंट से लड़ने वाली वैक्सीन मौजूद है। पुणे में mRNA आधारित वैक्सीन, GEMCOVAC-19, देश में विकसित ऐसी पहली वैक्सीन है।

सिंगापुर में मई 2025 में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े। जहां, अप्रैल में मामले 11,100 थे, जो मई के पहले सप्ताह में 14,200 पहुंच गए। इसमें 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यहां अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 30 प्रतिशत बढ़ी है। हांगकांग में 3 मई तक 31 मौत दर्ज की गई है, जो पिछले 12 महीने में सबसे अधिक साप्ताहिक मृत्यु है। यहां 10 हफ्तों में साप्ताहिक मामले 30 प्रतिशत तक बढ़े हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story