Begin typing your search above and press return to search.

Corona New Variant: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकारी की नई गाइडलाइन जारी, स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट

Corona New Variant: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी बढ़ने लगे हैं. राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 743 नए मामले दर्ज किए. वहीं पिछले 24 घंटों में दो लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से 2 मौत हो गई.

Corona New Variant: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकारी की नई गाइडलाइन जारी, स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट
X
By Ragib Asim

Corona New Variant: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी बढ़ने लगे हैं. राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 743 नए मामले दर्ज किए. वहीं पिछले 24 घंटों में दो लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से 2 मौत हो गई. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 702 हो गई. बताया गया कि इन मौतों के साथ राज्य में कोविड-19 से होने वाली मौतों की कुल संख्या 10 से ज्यादा हो गई है. कुल 8,349 नमूनों की जांच की गई. इनमें 6,400 आरटीपीसीआर और 1,949 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं. बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस

कई राज्य पिछले कुछ हफ्तों में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि की रिपोर्ट कर रहे हैं. नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अब तक JN.1 के मामलों की पुष्टि की है. केरल (83), गुजरात (34), गोवा (18), कर्नाटक (आठ), महाराष्ट्र (सात), राजस्थान (पांच), तमिलनाडु (चार), तेलंगाना (दो) और दिल्ली (एक) में इस नए वैरिएंट के केस रिपोर्ट किए गए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि ज्यादातर लोगों में हल्के-मध्यम स्तर के लक्षण देखे जा रहे हैं और वे आसानी से घर पर ठीक भी हो जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया गाइडलाइन्स

स्वास्थ्य विभाग को मिली गाइडलाइन में अब सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस के रोगियों पर खास निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी. पॉजिटिव पाए जाने पर उनके सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ लैब में भेजा जाएगा. इसके साथ ही ऐसे मरीजों की जब तक कोविड रिपोर्ट नहीं आएगी उन्हें आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं.

जानें नए वैरिएंट के लक्षण

डॉक्टर कहते हैं, नए वैरिएंट के साथ न सिर्फ संक्रमण बल्कि एक बार फिर से लोगों में कोरोना का डर बढ़ रहा है. हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि ये मौसम सामान्य सर्दी-फ्लू वाला है. जिसका मतलब है कि हर बार बुखार, सर्दी-खांसी होने का ये मतलब नहीं है कि आप भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वैसे तो सर्दी-फ्लू और कोरोना के लक्षण लगभग एक जैसे ही हैं फिर भी कुछ अंतर हैं जिनपर ध्यान देना जरूरी है.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story