Begin typing your search above and press return to search.

Nuh Violence Update : कांग्रेस विधायक मम्मन खान एसआईटी के सामने नहीं हुए पेश

Nuh Violence Update : कांग्रेस विधायक मम्मन खान बीमारी का हवाला देते हुए 31 जुलाई की नूंह हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने गुरुवार को पेश नहीं हुए...

Nuh Violence Update : कांग्रेस विधायक मम्मन खान एसआईटी के सामने नहीं हुए पेश
X

Nuh Violence

By Manish Dubey

Nuh Violence Update : कांग्रेस विधायक मम्मन खान बीमारी का हवाला देते हुए 31 जुलाई की नूंह हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने गुरुवार को पेश नहीं हुए।

इससे पहले एसआईटी ने मम्मन खान को नोटिस देकर पूछताछ में शामिल होने के लिए सुबह 11 बजे नगीना थाने बुलाया था, लेकिन विधायक वहां नहीं पहुंचे।

पुलिस ने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि विधायक मम्मन खान की ओर से बीमारी का हवाला देते हुए एक "मेडिकल पेपर" भेजा गया था।

घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए नूंह पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "विधायक से संपर्क नहीं हो सका, पुलिस उन्हें दोबारा नोटिस देगी और जांच में शामिल होने के लिए बुलाएगी।"

हाल ही में नूंह में हुई झड़प में मम्मन खान का नाम सामने आने के बाद वह सुर्खियों में आ गए थे।

बताया जा रहा है कि विधायक मम्मन खान ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था, ''मेवात क्षेत्र के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, हमने आपके लिए विधानसभा में लड़ाई लड़ी, यहां भी लड़ेंगे।'' बाद में ट्वीट हटा दिया गया।

पुलिस ने कहा कि नूंह में हिंसा के बाद कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जो मम्मन खान के कथित समर्थक थे।

बार-बार फोन करने के बावजूद विधायक मम्मन खान से संपर्क नहीं हो सका, क्योंकि उनका मोबाइल फोन बंद था

Next Story