Begin typing your search above and press return to search.

Cyclone Biporjoy: खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय, आज 2.30 बजे बंदरगाह से टकराने का अनुमान

Cyclone Biporjoy: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक होता जा रहा है. आज यानी गुरुवार को गुजरात के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. जिसे देखते हुए सरकार की तरफ से तैयारियों को पूरा कर लिया गया है.

Cyclone Biparjoy Update: चक्रवात बिपरजॉय अगले 24 घंटे में बरपाएगा कहर! IMD ने दी ये चेतावनी
X
By Ragib Asim

Cyclone Biporjoy: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक होता जा रहा है. आज यानी गुरुवार को गुजरात के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. जिसे देखते हुए सरकार की तरफ से तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. बताया जा रहा है कि महातूफान बिपरजॉय कच्छ और सौराष्ट्र की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. करीब 2.30 बजे जखाऊ बंदरगाह से टकराने का अनुमान है. बिपरजॉय के मद्देनजर कच्छ समेत गुजरात के आठ जिलों में बाढ़-बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 74 हजार लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है.

एनडीआरएफ की 18 और एसडीआरएफ की 13 टीमें तैनात

एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा, एनडीआरएफ ने 18 और एसडीआरएफ ने 13 टीमों को तैनात किया है. चक्रवात के 15 जून की शाम को गुजरात में लैंडफॉल करने की उम्मीद है. 45 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. हम लैंडफॉल के बाद सभी चुनौतियों के लिए तैयार हैं.

बिपरजॉय बहुत भयानक चक्रवाती तूफान में बदल गया है- IMD

डीजी ने कहा कि आसपास के आठ जिलों में जलभराव की काफी संभावनाएं हैं और जरूरत पड़ने पर हम अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बिपरजॉय बहुत भयानक चक्रवाती तूफान में बदल गया है और गुरुवार शाम तक गुजरात में जखाऊ बंदरगाह को पार कर जाएगा, हालांकि राज्य के सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट अभी भी प्रभावी है. पश्चिम रेलवे ने एहतियात के तौर पर चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों से गुजरने वाली कम से कम 67 ट्रेनों को रद्द करने का भी फैसला किया है.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story