Delhi Crime: चोरों को नहीं मिला कीमती सामान, लौटते वक्त दे गए 500 रुपए, जानें पूरा मामला
Delhi Crime: दिल्ली के रोहिणी इलाके चोरी की एक अजीब घटना सामने सामने आई है। चोरी के इरादे से एक घर में आए चोरों को उस रात कुछ भी नहीं जिसे वे चुरा कर ले जा सके, ऐसे में नाराज होकर चोरों ने घर के मेन गेट पर एक पांच सौ रुपए का नोट छोड़ आए थे।
Delhi Crime: दिल्ली के रोहिणी इलाके चोरी की एक अजीब घटना सामने सामने आई है। चोरी के इरादे से एक घर में आए चोरों को उस रात कुछ भी नहीं जिसे वे चुरा कर ले जा सके, ऐसे में नाराज होकर चोरों ने घर के मेन गेट पर एक पांच सौ रुपए का नोट छोड़ आए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही घर के मालिक ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी तब जाकर इस अजीब मामले की जानकारी मिली है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इस घटना की खूब चर्चा हो रही है और लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, यह घटना नई दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 8 में घटी है जहां चोरी करने आए चोरों को 80 वर्षीय सेवानिवृत्त इंजीनियर के घर से कुछ नहीं मिला था। उन्हें यहां से न तो कोई कैश मिला है और न ही कोई कीमती सामान, ऐसे में नाराज चोरों ने सेवानिवृत्त इंजीनियर के घर के गेट पर एक पांच सौ रुपए का नोट छोड़ गए थे।
दरअसल, 19 जुलाई को सेवानिवृत्त इंजीनियर एम रामकृष्ण अपने बेटे से मिलने गए थे इस दौरान 20 से 21 जुलाई की दरमियानी रात में चोरों ने उनके घर में सेंध मारा था। सेवानिवृत्त इंजीनियर को इस बात की जानकारी उनके पड़ोसी ने दी थी कि उनके घर चोरी हुई है जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त इंजीनियर अपने घर में कोई भी किमती सामान नहीं रखे थे जिस कारण वे कुछ भी चोरी नहीं कर पाए थे। ऐसे में सेवानिवृत्त इंजीनियर के पुलिस से शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।