Begin typing your search above and press return to search.

Chips Packet Blast Balangir : मासूम की जिंदगी में अंधेरा लाया चिप्स का पैकेट : आग के पास फटते ही बाहर निकली 8 साल के बच्चे की आंख, कंपनी पर FIR, पढ़े पूरी खबर

Chips Packet Blast Balangir : ओडिशा के बलांगीर जिले के शगड़घाट गांव से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी

Chips Packet Blast Balangir : मासूम की जिंदगी में अंधेरा लाया चिप्स का पैकेट : आग के पास फटते ही बाहर निकली 8 साल के बच्चे की आंख, कंपनी पर FIR, पढ़े पूरी खबर
X

Chips Packet Blast Balangir : मासूम की जिंदगी में अंधेरा लाया चिप्स का पैकेट : आग के पास फटते ही बाहर निकली 8 साल के बच्चे की आंख, कंपनी पर FIR, पढ़े पूरी खबर

By UMA

Child Eye Injury Chips Packet : बलांगीर ओडिशा : ओडिशा के बलांगीर जिले के शगड़घाट गांव से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी, यहाँ महज 8 साल के एक मासूम बच्चे के साथ बड़ी घटना घट गई, ट्यूशन से लौटकर चिप्स खाने लगे बच्चे के हाथ से पैकेट फिसलकर जलते हुए गैस चूल्हे के पास गिर गया, आग की तपिश मिलते ही पैकेट किसी बम की तरह जोरदार आवाज के साथ फटा और उसका सीधा असर बच्चे के आँख पर हुआ

Child Eye Injury Chips Packet : आंख की पुतली बाहर आई, डॉक्टरों ने कहा अब कभी नहीं देख पाएगा

धमाका इतना जबरदस्त था कि पैकेट के टुकड़े और उसके अंदर की गर्म हवा ने बच्चे की एक आंख को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, धमाके की आवाज सुनकर जब मां रसोई में भागी, तो वहां का मंजर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, उनका बेटा लहूलुहान पड़ा था और उसकी आंख की पुतली बाहर निकल आई थी, आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों के मुताबिक, आंख इतनी बुरी तरह डैमेज हो चुकी है कि अब बच्चा इस आंख से कभी नहीं देख पाएगा

मां ने कहा बिस्किट के लिए दिए थे पैसे

बच्चे की मां भानुमती हरपाल का रो-रोकर बुरा हाल है, उसने बताया की उन्होंने अपने बेटे को बिस्किट लाने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन वह जिद करके चिप्स का पैकेट ले आया, मां का सवाल अब उन कंपनियों पर है जो बच्चों के लिए ये खरनाक चिप्स बनाती हैं, उनका कहना है कि अगर ये पैकेट आग के लपट में आते ही जानलेवा बन सकते हैं, तो इन्हें सुरक्षित क्यों नहीं बनाया जाता, क्या बच्चों के खाने की चीजों में ऐसी खतरनाक गैस या केमिकल का डाला जाता है जो बम की तरह फट जाए

चिप्स कंपनी के खिलाफ FIR जांच में जुटी पुलिस

इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में भारी आक्रोश है, बच्चे के माता-पिता ने टिटलागढ़ थाने पहुंचकर चिप्स बनाने वाली कंपनी के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, इस घटना ने बाजार में बिकने वाले पैकेट फूड की सुरक्षा और उनमें भरी जाने वाली हवा की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठा रही है स्थानीय लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई हो

Next Story