Begin typing your search above and press return to search.

Chinmoy Krishna Das: बांग्लादेश में गिरफ्तार चिन्मय कृष्ण दास को भेजा गया जेल, भारत ने उठाया मामला, जानिए क्या कहा

Chinmoy Krishna Das: बांग्लादेश में हिंदू नेता और इस्कॉन मंदिर के सदस्य चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने नाराजगी जताई है।

Chinmoy Krishna Das: बांग्लादेश में गिरफ्तार चिन्मय कृष्ण दास को भेजा गया जेल, भारत ने उठाया मामला, जानिए क्या कहा
X
By Ragib Asim

Chinmoy Krishna Das: बांग्लादेश में हिंदू नेता और इस्कॉन मंदिर के सदस्य चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने नाराजगी जताई है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हम बांग्लादेश के अधिकारियों से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं, जिसमें शांतिपूर्ण ढंग से एकत्र होने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उनका अधिकार भी शामिल है। हमने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और उन्हें जमानत न दिए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है।"

बांग्लादेश में चटगांव मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने चिन्मय कृष्ण दास की जमानत खारिज कर दी। कोर्ट ने यह देखते हुए कि पुलिस ने दास की रिमांड की मांग नहीं की थी, उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि हिरासत के दौरान उन्हें कृष्ण दास को सभी धार्मिक विशेषाधिकार दिए जाएं।

ढाका हवाई अड्डे से किये गए हैं गिरफ्तार

कृष्ण दास प्रभु उर्फ ​​चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी हिंदू नेता और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) के सदस्य हैं। रविवार को ढाका से चटगांव जाते समय उनको हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष खुफिया जासूसी शाखा ने हिरासत में ले लिया। दास बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठा रहे हैं। पिछले दिनों एक प्रदर्शन के दौरान भगवा झंडा लहराने पर भी कृष्ण दास समेत कई भारतीयों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ था।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story